
ओपीडी पंजीकरण - सुबह 7.00 बजे से 10.00 बजे तक करवा सकेंगे।
Chandigarh Hospital OPD Timings Changed News In Hindi: गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सेक्टर-32, और साउथ कैंपस, सेक्टर-48, चंडीगढ़ में 16 मई, 2025 से 23 जुलाई, 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा और समय निम्नानुसार रहेगा:-
जीएमसीएच -32
(1) ओपीडी पंजीकरण - सुबह 7.00 बजे से 10.00 बजे तक
(2) ओपीडी समय - सुबह 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक
(3) रक्त संग्रहण केंद्र का समय - प्रातः 7.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
जीएमसीएच-48
(1) ओपीडी समय - सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
(2) रक्त संग्रहण केंद्र का समय - प्रातः 9.00 बजे से 11.00 बजे तक
आपातकालीन समय में कोई परिवर्तन नहीं, अर्थात चौबीसों घंटे शहर में सेवाए दी जाएंगी। वहीं प्रशसान लोगों को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव किया गया है।
(For More News Apart From Chandigarh Hospital OPD timings changed News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)