
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से जिम्मेदारी निभाई हम सबको उसके ऊपर गर्व है।
Chandigarh News: राज्यपाल ने भारत पाकिस्तान के युद्ध के बाद जिस तरह से लगातार राजनीति हो रही है और कई तरह के सवाल विपक्षी दल खड़े कर रहे हैं उसे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हमें देश की सेनन की वीरता पर सवाल नहीं खड़े करने चाहिए तो साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से जिम्मेदारी निभाई हम सबको उसके ऊपर गर्व है।
विदेश में जिस तरह विपक्ष और सत्ता पक्ष के सांसद का डेलिगेशन भेजा गया है उसको भी साहसी कदम बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह एक अच्छा फैसला है जिस्म की देश के गौरव को लेकर राजनीति से ऊपर उठकर सांसदों को भेजा गया है।
पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के बीच आज बम की खबर को लेकर जिस तरह से तनाव की स्थिति बनी उसमें भी राज्यपाल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की वजह से कामकाज बाधित होता है और जिस तरह पुलिस को भी बिना वजह की परेशानी खड़ी होती है तो इन पर नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई होगी।
लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम को लेकर भी राज्यपाल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से मामले सामने आ रहे हैं वह केवल चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि देश भर में साइबर फ्रॉड के मामले देखे जा रहे हैं जिसमें लगातार कोशिश है की ऐसे मामलों को रोकने के लिए अच्छे से अच्छे उपकरण और लोगों को जूता जाए तो उन्होंने यह भी बताया कि साइबर क्राइम टीम में साइबर क्राइम का अच्छा अनुभव रखने वाले लोगों को नियुक्त भी किया जा रहा है।
नकली शराब मामले में भी बोलते हुए पंजाब के राज्यपाल ने कहा कि हालांकि इस मामले में कार्यवाही हो रही है वहीं जो लोग ऐसी कंपनी चलाते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि जिस तरह से यह निर्मम मौत हुई है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है