
सीएम नायब सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने असंवैधानिक तरीके से हरियाणा का पानी रोका है।
Punjab Haryana Water Row News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंजाब को भाखड़ा नहर का पानी रोकने के लिए शनिवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर सर्वदलीय बैठक की। कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुडडा, जेजेपी के दुष्यन्त चौटाला, इनेलो अध्यक्ष रामपाल माजरा भी मौजूद रहे. बैठक के बाद हरियाणा के नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।(Haryana Punjab Water Dispute, Cm Nayab Saini All Party Meeting news in hindi)
सीएम नायब सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने असंवैधानिक तरीके से हरियाणा का पानी रोका है। संविधान के तहत शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री असंवैधानिक काम कर रहे हैं। यह पानी पूरे देश का है। सीएम सैनी ने कहा कि दिल्ली में आप की हार का बदला लेने के लिए जल विवाद खड़ा किया गया है।(Haryana Punjab Water Dispute, Cm Nayab Saini All Party Meeting news in hindi)
भगवंत मान का रिश्तेदार है, उसे पता होगा कि जब उसकी बेटी के यहां बच्चा पैदा होगा तो हम उनके घर पर खा-पी सकेंगे। आपको बता दें कि भगवंत मान का ससुराल हरियाणा के कुरुक्षेत्र में है। इससे पहले सीएम मान ने कहा था कि हरियाणा के लोग अपनी बेटी के घर का पानी नहीं पीते, अब पूरी नहर की मांग कर रहे हैं।(Haryana Punjab Water Dispute, Cm Nayab Saini All Party Meeting news in hindi)
उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को मैंने भगवंत मान को फोन पर बताया कि बीबीएमबी कमेटी ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान को पानी छोड़ने का फैसला किया है। पंजाब के अधिकारी इसे लागू करने में हिचकिचा रहे हैं। तब मान ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद जब पंजाब सरकार ने कुछ नहीं किया तो मैंने फिर से मान को पत्र लिखा। आश्चर्य की बात यह है कि उन्होंने 48 घंटे तक मेरे पत्र का जवाब नहीं दिया। मान साहब ने अपनी राजनीति से ऊपर उठकर बिना तथ्यों के वीडियो जारी कर जनता को गुमराह किया है।(Haryana Punjab Water Dispute, Cm Nayab Saini All Party Meeting news in hindi)
(For More News Apart From Haryana CM Saini hits back at Punjab CM Mann on water issue News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)