
कंगना रनौत का सोशल मीडिया पर विवादों से गहरा नाता रहा है।
Kangana Ranaut News: हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सांसद और बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों और सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, सांसद बनने के बाद भी उनकी यह आदत उन्हें अक्सर विवादों में फंस जाती है, जिससे वे लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं।
कंगना रनौत का सोशल मीडिया पर विवादों से गहरा नाता रहा है। जिसका ताजा उदाहरण हाल में आपदा को लेकर पोस्ट कर संवेदना व्यक्त करना भारी पड़ गया है। जिसकों लेकर उनको काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। आपदा को लेकर पोस्ट के बाद अब उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने पोस्ट किया कि, हिमाचल प्रदेश में लगभग हर साल बाढ़ से होने वाली तबाही को देखना दिल दहला देने वाला है। मैंने मंडी के सिराज और अन्य क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष के सम्मानित नेता श्री सिंह की सलाह पर मैं वहां नहीं पहुंच सका। @जयरामठाकुरबीजेपी
जी, जब तक संपर्क और प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंच बहाल नहीं हो जाती, तब तक प्रतीक्षा करें। मंडी डीसी ने आज भी रेड अलर्ट जारी किया है। इस पर अधिकारियों की मंजूरी का इंतजार है, जल्द से जल्द वहां पहुंच जाएंगे। धन्यवाद।
It is heartbreaking to see massive flood devastation in Himachal almost every year now, I tried reaching to flood affected areas in Seraj and other areas in Mandi, but advised by respected leader of opposition Shri @jairamthakurbjp ji to wait untill the connectivity and reach to…
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 4, 2025
इस पोस्ट के बाद X पर यूजर कंगना से नाराज हैं। वहीं उनको अपनी अपनी सलाह दे रहे है। आप पोस्ट के नीचे कमेंट पढ़ सकते है।
(For More News Apart From MP Kangana Ranaut Troll in Social Media on himachal Disaster News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)