
पुलिस ने बताया कि फार्म की छत पर रखी गई घास और उसके नीचे लगे प्लास्टिक पाइप में आग लग गई।
450 chickens died in a fire at a poultry farm in Una Himachal Pradesh News in Hindi: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक पोल्ट्री फार्म में आग लगने से लगभग 450 मुर्गियों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना देर रात ढ़ाई बजे अम्ब थाना क्षेत्र के चक गांव के वार्ड नंबर-चार में अरुण कुमार के पोल्ट्री फार्म में हुई।
पुलिस ने बताया कि फार्म की छत पर रखी गई घास और उसके नीचे लगे प्लास्टिक पाइप में आग लग गई। आग की चपेट में आने से 450 मुर्गियां झुलस गईं और दाने की 10 बोरियां भी जलकर राख हो गईं।
उसने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार फार्म को करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
अम्ब थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है(PTI)