
राहुल गांधी देश विभाजन से लेकर सारे संविधान विरोधी निर्णयों केलिए माफी मांगें- लक्ष्मीकांत
Ranchi News In Hindi: बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन की सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी घटना पर कांग्रेस पार्टी का दोहरा चरित्र दिखता है। डॉ वाजपेयी ने कहा कि आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड के सभी जिलों में प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और मांग किया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य में रह रहे पाकिस्तानियों को चिन्हित कर अविलंब वापस पाकिस्तान भेजा जाए। भारत सरकार ने पहलगाम आतंकवादी घटना के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के 14प्रकार के वीजा को रद्द करते हुए अटारी बॉर्डर को इसी कार्य केलिए खोल रखा है।
कहा कि जहां जहां देश में इंडी गठबंधन की सरकारें हैं वहां पाकिस्तानियों को चिन्हित कर उन्हें उनके देश भेजने केलिए राज्य सरकार तत्परता नहीं दिखा रही। ऐसा लगता है उन पर तुष्टीकरण का भूत सवार है। कहा कि इतना ही नहीं कांग्रेस नेताओं के सुर रोज बदल रहे। भारत सरकार द्वारा आयोजित सर्वदलीय बैठक में वे मोदी सरकार के निर्णयों के साथ आतंकवाद और पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई का समर्थन करते हैं वहीं कई वरिष्ठ नेता केंद्र सरकार,सेना की कारवाई और सवाल भी खड़ा करने लगे।जो इनकी पुरानी आदत है।
कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी का बयान इसी से मिलता जुलता है।
कहा कि आज तो यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सेना और भारत की सैन्य शक्ति का मजाक उड़ा दिया।राफेल जैसे उच्च कोटि के लड़ाकू विमान को खिलौना बताया जिसका हाईवे पर विगत दिनों प्रदर्शन कर सेना ने देश का गौरव बढ़ाया है।
कहा कि राफेल पर स्वास्तिक बनाकर पूजा करने का भी मजाक उड़ाया।यह कांग्रेस का पुराना सनातन विरोधी चरित्र है।जिसने राम के अस्तित्व को मानने से इनकार किया है।राम और रामसेतु दोनों को काल्पनिक बताया है।
कहा कि पहलगाम में हिन्दू पहचान के कारण धर्म पूछ कर आतंकवादियों ने 26लोगों की हत्या की।लेकिन सवाल पूछ कर कांग्रेस इन शहीदों को,सेना को अपमानित करने में पीछे नहीं हट रही।पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं।
कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर संविधान बचाओ की बात करने आ रहे।जिस कांग्रेस ने संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर का बार बार अपमान किया।
कांग्रेस पार्टी ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की, 370 लगातार राष्ट्र की एकता अखंडता पर चोट की,देश का विभाजन स्वीकार किया।
कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर को भारत रत्न से वंचित रखा, मंडल कमीशन को ठंडे बस्ते में डाल दिया,पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया,आरक्षण खत्म करने की बात की, धर्म आधारित आरक्षण का समर्थन किया वही कांग्रेस संविधान बचाने की बात कर रही।100 चूहे खाकर बिल्ली हज पर जाने सोच रही।
कहा वक्फ संशोधन कानून आज शेड्यूल 5 के तहत आनेवाले झारखंड राज्य के आदिवासी समाज की जमीन को सुरक्षित करने केलिए कवच बना है लेकिन तुष्टीकरण नीति में कांग्रेस इसके खिलाफ दुष्प्रचार कर रही।
कहा कि राहुल गांधी को अब कांग्रेस का पाप याद आ रहा ।अगर उन्हें माफी मांगनी है तो टुकड़ों में क्यों मांग रहे पूरी जिम्मेवारी लें।
माफी देश विभाजन स्वीकार करने केलिए मांगे, करोड़ों लोगों के नरसंहार केलिए मांगें,देश में आपातकाल लगाने केलिए मांगे,आरक्षण समाप्त करने की सोच केलिए मांगे, तुष्टीकरण केलिए मांगे, राम के अस्तित्व को नकारने केलिए मांगे,देश में चुनी हुई राज्य सरकारों को गिरा कर राष्ट्रपति शासन लगाने केलिए मांगे। संवैधानिक संस्थाओं के अपमान केलिए मांगे,कैबिनेट के फैसले को चौराहे पर फाड़ने केलिए मांगे।
कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को लूटने और दिग्भ्रमित करने के अलावा कुछ नहीं किया। आज की प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह,प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज उपस्थित थे।
(For More News Apart From Pahalgam terrorist incident exposes double character of Congress Laxmikant Vajpayee News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)