
चरकु को नया चश्मा मिलने के बाद उन्होंने उपायुक्त और पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया है।
Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज) - बोकारो जिले के चास प्रखंड निवासी चरकु महतो नामक वृद्ध नागरिक, जिनके टूटे चश्मे को देखकर उपायुक्त अजय नाथ झा ने पहल की और पंचायत मुखिया द्वारा नया चश्मा चरकु महतो को उपलब्ध कराया गया।
उपायुक्त ने चास प्रखंड अंतर्गत अलकुशा पंचायत के भ्रमण के दौरान देखा कि चरकु महतो का चश्मा टूटा हुआ है और उसे देखने में परेशानी हो रही है ,उपायुक्त के पहल पर चरकु को नया चश्मा उपलब्ध करवाया गया।
चरकु को नया चश्मा मिलने के बाद उन्होंने उपायुक्त और पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया है।वहीं, इस पर उपायुक्त ने दोबारा सभी पंचायत प्रतिनिधियों पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र भ्रमण के दौरान नागरिकों की छोटी-छोटी परेशानियों पर भी संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाएं और तत्काल राहत सुनिश्चित करें।
विदित हो कि इससे पहले भी एक बुजुर्ग को लावारिश हालत में देखकर उपायुक्त ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत जिला प्रशासन को निर्देश देकर सदर अस्पताल में इलाज करवाया था और खुद भी उक्त बुजुर्ग का हाल चाल लेने सदर अस्पताल पहुंचे थे।
इतना ही नहीं उपायुक्त ने जिला में अपना पदभार लेने उपरांत ही आशालता विकलांग केंद्र निरीक्षण के लिए पहुंचे थे , इन्होंने अधिकारियों को जागरूक करने के लिए एक पंचायत में रात्रि चौपाल कर ग्रामीणों के दुख दर्द को सुने और त्वरित समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश भी दिये।
उपायुक्त के द्वारा आयोजित जनता दरबार में एक दिव्यांग युवक को देखकर उपायुक्त भावुक हो गए और खुद कुर्सी छोड़ दिव्यांग के पास जमीन में घुटने में बैठकर उसकी समस्या सुनी और त्वरित समाधान का निर्देश भी दिए ।मानवता व जिला के विकास के लिए बोकारो उपायुक्त हमेशा चर्चे में रहते है ।इनके बोकारो जिला में योगदान देने उपरांत ही जिला विकास की ओर अग्रसर है।
उपायुक्त का कहना है कि जन सेवा का अर्थ सिर्फ योजनाएं चलाना नहीं, बल्कि जमीन पर हर जरूरतमंद तक मानवीय संवेदना के साथ पहुंचना है। सभी पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ऐसे छोटे-छोटे संकेतों को भी गंभीरता से लें।
(For More News Apart From The humanity of the Deputy Commissioner is constantly in discussion, he showed his humanity again News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)