
कोई भी व्यक्ति, विशेष रूप से दिव्यांगजन, समाज की मुख्यधारा से वंचित नहीं रहे - उपायुक्त
Bokaro News In Hindi: बोकारो जिला के चास प्रखंड अंतर्गत पिंड्राजोड़ा गांव निवासी दिव्यांग सुरेश कुमार महतो ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में उपायुक्त अजय नाथ झा से मुलाकात की और ई-ट्राईसाइकिल की मांग रखी। उसने बताया कि वह चलने-फिरने में असमर्थ हैं। दैनिक जीवन की सामान्य गतिविधियों में भी उसे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उपायुक्त उस समय चंद्रपुरा प्रखंड भ्रमण के लिए निकलने ही वाले थे, तभी सुरेश उनके वाहन के पास पहुंचा और अपनी बात रखने लगा। उपायुक्त ने तत्काल रुककर स्नेहपूर्वक झुककर उसकी पूरी बात सुनी और मानवीय पहल करते हुए दिव्यांग सुरेश को ई-ट्राईसाइकिल की मांग को गंभीरता से लिया और अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसरी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
डीसी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, विशेष रूप से दिव्यांगजन, समाज की मुख्यधारा से वंचित नहीं रहे यह प्रशासन की प्राथमिकता है। सुरेश जैसे जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराना हमारा नैतिक और प्रशासनिक दायित्व है।
(For More News Apart From Tesla first showroom opens in India News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)