
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बोकारो में अवैध गांजा और शराब की तस्करी का नेटवर्क सक्रिय हो गया है।
Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज) - बोकारो स्टील थाना अंतर्गत एल एस कॉलोनी से बीते 12 जुलाई को एक अज्ञात व्यक्ति अपने कार से अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब और गांजा लेकर बेचने की तैयारी कर रहा था ,गुप्त सूचना के आधार पर एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा प्रथम दुगल गेट के समीप एक नेक्सॉन कार से करीब अवैध 9 किलो गांजा और भारी मात्रा में शराब जब्त कर आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तार किया।
अनिल यादव से जब पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि यह गांजा मिथिलेश यादव द्वारा उसे बेचने के लिए दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने चास थाना अंतर्गत प्रभात कॉलोनी से मिथिलेश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। मिथिलेश की निशानदेही पर पिंकू उर्फ टिंकू उर्फ सुनील महतो के किराए के मकान से 9 किलो गांजा और बरामद किया गया।
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बोकारो में अवैध गांजा और शराब की तस्करी का नेटवर्क सक्रिय हो गया है। इसी सूचना पर कार्रवाई की गई।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अनिल यादव पर बीएस सिटी थाना में अवैध शराब बिक्री के तीन मामले पहले से दर्ज हैं।
एसपी ने यह भी कहा कि, बोकारो में नशे का नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पुलिस इसे जड़ से खत्म करेगी।इस छापामारी दल में सिटी थाना प्रभारी सुदामा दास चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ,पिंडराजोरा थाना प्रभारी अभिषेक रंजन सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।
(For More News Apart From Two smugglers of illegal and foreign liquor arrested News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)