
कार्यशाला में सी आर एम-3 सी आर एम- 1 एंड 2 एचआरसीएफ,हॉट स्ट्रिप मिल, आई एंड ए, ई टी एल तथा आर सी एल विभाग के कुल 39 प्रतिभागी शामिल थे।
Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज) मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास केन्द्र में सी आर एम-3 विभाग के पी एल टी सी एम लाइन के लिए मिशन नब्बे हजार टन प्रति माह रोलिंग के विषय पर पी आई डब्लू (परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट वर्कशॉप) कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सी आर एम-3 सी आर एम- 1 एंड 2 एचआरसीएफ,हॉट स्ट्रिप मिल, आई एंड ए, ई टी एल तथा आर सी एल विभाग के कुल 39 प्रतिभागी शामिल थे।कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) के साथ मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-3 ) राजेश कुमार झा, महाप्रबंधक-प्रभारी (सीआरएम-4 ) बी एन त्रिपाठी, महाप्रबंधक (सीआरएम-3 ) बी के मोहंती, ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की प्रभारी महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मीनम मिश्रा तथा महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) एस के भगत उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आरम्भ में मीनम मिश्रा ने मुख्य अतिथियों तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तत्पश्चात जे एन यादव, प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने कार्यशाला के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी दी। शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) ने इस कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा सभी प्रतिभगियो से अधिकतम ज्ञान हासिल करने तथा सी आर एम-3 विभाग के पी एल टी सी एम लाइन से 90,000 टन प्रति माह रोलिंग करने की अपील की.
मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-3 ) राजेश कुमार झा, महाप्रबंधक-प्रभारी(सीआरएम-III) बी एन त्रिपाठी, महाप्रबंधक (सीआरएम-3) बी के मोहंती ने अपने सम्बोधन में इस कार्यशाला को अन्तः क्रियात्मक बनाकर अधिकतम ज्ञान अर्जित करने तथा अपने अर्जित ज्ञान को विभाग के लोगों के साथ साझा करके सी आर एम-3 विभाग के पी एल टी सी एम लाइन से 90,000 टन प्रति माह रोलिंग का अनुरोध किया.
कार्यशाला में संकाय के रूप में सी आर एम-3 विभाग के वरीय प्रबंधक ए वत्स तथा डी मजूमदार ने एक्शन प्लान के साथ सभी प्रतिभागियों से सी आर एम-3 विभाग के पी एल टी सी एम लाइन से 90,000 टन प्रति माह रोलिंग करने में आने वाली बाधाओं तथा उसके निदान के बारे में विस्तृत चर्चा की। कार्यशाला के आयोजन में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के कनीय प्रबंधक एस के डी भौमिक, वरीय ओपरेटिव राकेश कुमार, इंस्ट्रक्टर कौशलेन्द्र प्रताप सिंह तथा अर्जुन बाउरी का सराहनीय योगदान रहा।
(For more news apart from BSL Plant organised PIW workshop on 90,000 Tonnes per Month News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)