
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एयरपोर्ट संचालन में आ रही सभी बाधाओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा।
Bokaro Airport News: बोकारो(निर्मल महाराज) बोकारो एयरपोर्ट का उपायुक्त अजय नाथ झा ने 17 जून को निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में सेल के अधिकारी, जिला वन पदाधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एयरपोर्ट संचालन में आ रही सभी बाधाओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस विषय में प्रधान सचिव गृह विभाग से बात हो चुकी है और उच्चस्तरीय स्तर पर विमर्श हुआ है। उपायुक्त ने कहा कि, सारी दिक्कतों को हमने समझा है और एक ठोस विचार के साथ कार्य कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि कार्तिक पूर्णिमा से पहले एयरपोर्ट के संचालन के लिए सभी जरूरी एनओसी और क्लियरेंस ले लिए जाएंगे।
उपायुक्त ने स्वीकारा कि कई तकनीकी और प्रशासनिक बाधाएं हैं, लेकिन सभी का समाधान संभव है। कहा कि सिर्फ समन्वय की कमी है, जिसे हम दूर कर रहे हैं। राज्य सरकार की जो कमिटमेंट है, उसे जिला प्रशासन पूरी तरह से निभाएगा। उपायुक्त झा ने आश्वासन दिया कि आगामी नवंबर माह तक एयरपोर्ट शुरू कराने का उनका प्रयास है, ताकि कार्तिक पूर्णिमा मेले से पहले इसका संचालन शुरू हो सके। बोकारोवासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात साबित होगी।
(For more news apart from Efforts to start the Bokaro airport soon are intensified News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)