
गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा जंगल में 16 जुलाई को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो लोगों की मौत हुई थी।
Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज)- गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा जंगल में 16 जुलाई को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो लोगों की मौत हुई थी। मृतकों में एक की पहचान पहले ही इनामी नक्सली कुंवर मांझी के रूप में हो चुकी थी।
अब दूसरे व्यक्ति की पहचान भी सामने आ गई है।बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि मारे गए दूसरे व्यक्ति की पहचान बलदेव मांझी उर्फ बलदेव किस्कु के रूप में की गई है। बलदेव पूर्व में नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहा है। और उस पर बोकारो तथा हजारीबाग जिलों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह बोकारो के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कडरू खूंटा गांव का निवासी था।
एसपी ने कहा कि बलदेव की पहचान की पुष्टि कर ली गई है, लेकिन अभी मामले की जांच जारी है, इसलिए औपचारिक घोषणा करना जल्दबाज़ी होगी। जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बलदेव का संबंध पहले भी नक्सली संगठनों से रहा है और उसकी गतिविधियां सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर थीं। गोमिया मुठभेड़ में उसकी संलिप्तता से यह संकेत मिलता है कि वह संभवतः दोबारा सक्रिय नक्सली गतिविधियों में जुड़ा हुआ था।इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और नक्सलियों की मौजूदगी को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी गई है।
(For More News Apart From The second person killed in the encounter between police and Naxalites was also a Naxalite SP News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)