
घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार और गोला थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज) बोकारो रामगढ़ सीमा क्षेत्र के चौपादारू घाटी, गोला थाना अंतर्गत बीते दिन एक ट्रेलर और हाइवा के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार और गोला थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तेनुघाट दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच कर बढ़ती आग पर काबू पाया । हाइवा का चालक आग की चेपट में आने से बुरी तरह झुलस गया, जिसे आनन फानन में गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेलर का चालक वाहन में ही फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और कहा है कि गाड़ी में अभी भी आग फैली हुई है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।घटना के कारण बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दोनों जिलों की पुलिस और प्रशासन की टीम जाम को हटाने मेंजुटी रही। करीब दो घंटे बाद जाम को हटाया गया ।फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
(For More News Apart From A huge fire broke out due to collision between trailer and Hiva News In Hindi, Stay Tuned To rozana Spokesman Hindi)