Bokaro News: कनेक्टकॉन पीआर कॉन्क्लेव 2025 में बोकारो स्टील का दबदबा

खबरे |

खबरे |

Bokaro News: कनेक्टकॉन पीआर कॉन्क्लेव 2025 में बोकारो स्टील का दबदबा
Published : Jul 19, 2025, 3:13 pm IST
Updated : Jul 19, 2025, 3:13 pm IST
SHARE ARTICLE
Bokaro Steel dominates ConnectCon PR Conclave 2025 news in hindi
Bokaro Steel dominates ConnectCon PR Conclave 2025 news in hindi

भिलाई में बजाया बोकारो का डंका, विश्व जनसंपर्क दिवस पर हुआ आयोजन

Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज) बोकारो इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग के डिजिटलीकरण और सोशल मीडिया सहित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले में देशभर में प्रसिद्धि दिलाने वाले जनसंपर्क अधिकारी अभिनव शंकर ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

शुक्रवार को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग की ओर से विश्व जनसंपर्क दिवस के उपलक्ष्य में भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित राष्ट्रस्तरीय पीआर कॉन्क्लेव कनेक्टकॉन में अभिनव ने अपनी प्रस्तुति के जरिए प्रथम स्थान प्राप्त कर बोकारो इस्पात परिवार का नाम गौरवान्वित किया। अभिनव ने अपनी प्रस्तुति में बोकारो स्टील द्वारा एआई एंड यू सहित पीआर क्षेत्र में किए जाने वाले नवोन्मेषी कार्यों की विस्तार से जानकारी दी, जिसे सभी ने खूब सराहा। इतना ही नहीं, ऑन द स्पॉट एड  क्रिएशन कॉम्पिटिशन में अभिनव ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। 

कॉन्क्लेव में सेल के राउरकेला, बोकारो, कारपोरेट ऑफिस, वीआईएसएल, सीएसपी सहित जनसंपर्क पेशेवरों, उद्योग विशेषज्ञों और विभिन्न प्रतिष्ठित संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर प्रभावी संचार रणनीतियों एवं सम्बंधित विषयों पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा निर्मित कई लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम को रोचक बनाने के उद्देश्य से एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को मौके पर ही उपहार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क, बीएसएल) अभिनव शंकर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। महाप्रबंधक (एचआर एवं पीआर, वीआईएसएल) एल. प्रवीण कुमार को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि उपमहाप्रबंधक (एसएसएस-3, बीएसपी) नितिन अग्निहोत्री तृतीय स्थान पर रहे। प्रोत्साहन पुरस्कार समन्विता घोष ने जीता।

 

जनसंपर्क अब संस्थागत विकास का रणनीतिक आधार महापात्रा

इसके पूर्व, कार्यक्रम का उद्घाटन भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी बतौर मुख्य अतिथि चितरंजन महापात्रा  ने किया । कनेक्ट, कम्युनिकेट, क्रिएट थीम पर आधारित इस एक दिवसीय कॉन्क्लेव का उद्देश्य जनसंपर्क के क्षेत्र में नवीनतम प्रवृत्तियों, चुनौतियों, अवसरों और बदलते रुझान पर गहन विचार-विमर्श करना था। कार्यक्रम में बीएसपी सहित विभिन्न संयंत्रों के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे। श्री महापात्रा ने कनेक्टकॉन-2025 के आयोजन हेतु जनसंपर्क विभाग को बधाई दी व अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जनसंपर्क की भूमिका अब केवल मीडिया प्रबंधन तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह किसी भी संगठन के संस्थागत विकास का एक रणनीतिक आधार बन चुका है।

 

टॉप इनोवेटर से नवाजे जा चुके हैं अभिनव, एआई न्यूज एंकरिंग प्रणाली की है विकसित

बता दें कि बीएसएल की पीआर टीम तकनीकी मामले में काफी दक्ष साबित हो रही है। इसे अभिनव के अभिनव प्रयासों ने काफी गति दी है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में उन्हें टॉप इनोवेटर के तौर पर भी नवाजा जा चुका है, जिसके लिए सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने उन्हें प्रशस्ति-पत्र भी दिया था। बीएसएल पीआर टीम के युवा प्रबंधक अभिनव ने समाचार प्रस्तुति के लिए प्रगति नाम एआई वॉइस सह- विजुअल मॉडल का विकास स्वयं किया है।  सिग्नल प्रोसेसिंग, साउंड इंजीनियरिंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग जैसी तकनीक का उपयोग करते हुए उन्होंने इसे तैयार किया। सेल अध्यक्ष ने स्वयं इसका उद्घाटन करते हुए खूब सराहा था। इस मॉडल में एआई वॉइस को बिना किसी बाहरी एजेंसी की सहायता के पूरी तरह से इन-हाउस विकसित किया गया है और लैंग्वेज लर्निंग के लिए इसे हार्वर्ड के मशीन लर्निंग मॉडल नेपच्यून 3.0 पर विकसित किया गया है। यह एआई वॉइस अपने हिंदी वॉइस मॉड्यूलेशन और टोनालिटी में अपने नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग की फाइन ट्यूनिंग की वजह से न केवल हिंदी के कठिन से कठिन शब्द का सटीक उच्चारण करने में समर्थ है, बल्कि अंग्रेजी के शब्दों को भी भारतीय स्वर-शैली में प्रोसेस करता है, जिससे बिना किसी रोबोटिक टोन के यह एक स्वाभाविक आवाज सी प्रतीत होता है और इस लिहाज से यह सेल ही नहीं, बल्कि देश में फिलहाल हिंदी का सबसे उन्नत एआई वॉइस मॉडल है। बोकारो दर्पण नामक कार्यक्रम के तहत प्रगति नामक एआई न्यूज एंकर हर दिन बीएसएल की खबरें पढ़ती है और संबंधित वीडियो के साथ उसे यू-ट्यूब एवं अन्य सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित किया जाता है।

(For More News Apart From Bokaro Steel dominates ConnectCon PR Conclave 2025 News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM