
एक तरफ पुल पर बने गार्डवाल जहां भरभरा कर गिर गया वहीं सड़क में बन गए है...
Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज) बोकारो जिला के चंद्रपुरा प्रखंड के जमुनिया नदी पर बना नवनिर्मित पुल मानसून की पहली बारिश में ही भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई। यह नवनिर्मित पुल अभी उद्घाटन का बाट ही जोह रहा था कि उद्घाटन के पहले ही वारिश ने इसकी भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी।
एक तरफ पुल पर बने गार्डवाल जहां भरभरा कर गिर गया वहीं सड़क में बन गए है जगह जगह दरार यह भ्रष्टाचार की पूरी कहानी बयां कर रही है। इस पुल का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल धनबाद द्वारा 4.7 करोड़ की लागत से संवेदक प्रीति एंटरप्राइज द्वारा बनाया गया था।
स्थानीय लोग जहां इस पुल के निर्माण होने से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं का इंतजार कर रहे थे, वहीं अब पुल निर्माण में हुए भ्रष्टाचार पर खुलकर बोल रहे है। स्थानीय सुनील चौहान ने बताया कि इस पुल निर्माण में घोर भ्रष्टाचार हुआ है, यह पुल संवेदक और अधिकारियों के बीच हुए भ्रष्टाचार का पुल साबित हुआ है, जिसकी सच्चाई खुद ही खुलकर सामने आ गई है। इस पुल के निर्माण होने से दुग्धा,चंद्रपुरा,बाघमारा एवं धनबाद के लोगों के लिए आवागम सुगम करने के उद्देश्य से बनाया गया था, परंतु अब नतीजा सबके सामने है।
(For More News Apart From Gross corruption in bridge constructed at a cost of Rs 4.7 crore Bokaro News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)