
सड़क के दोनों किनारे पानी निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण हमेशा बारिश के पानी का जमाव रहता है
Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज) बोकारो जिला ही नहीं झारखंड राज्य के सबसे बड़ा हाट बाजार दूंदीबाग का मेन सड़क में इन दिनों आवागमन के दोनों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ रहता है।
सड़क के दोनों किनारे पानी निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण हमेशा बारिश के पानी का जमाव रहता है, और जमाव में खीचड़ भर जाता है ,साथ ही सड़क के किनारे किनारे सब्जी ,फल विक्रेता,वाहन पार्किंग के वजह से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है जिस कारण हमेशा छोटी छोटी दुर्घटना घटित होती रहती है ।इसी मार्ग के महज कुछ ही दूरी में पुलिस लाइन, मेडिकेंट हॉस्पिटल स्थित है।
जाम के वजह से हमेशा बोकारो प्लांट में कार्यरत कर्मियों को ड्यूटी जाने आने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है खासकर शाम ढलते ही ज्यादा जाम की स्थिति रहती है। जाम की स्थिति रहने का मुख्य कारण सड़क किनारे जहां तहां सब्जी ,फल विक्रेता अपना अपना ठेला लगा देते है,वाहन पार्किंग भी सड़क किनारे जहां तहां कर देते है ,जिस वजह से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।
बताते चले कि इस बाजार में दूर दराज से लोग अपना जरूरत मंद समान खरीदने आते है। सप्ताह में रविवार, मंगलवार ओर गुरुवार को यहां हाट बाजार लगता है, उस समय जाम की स्थिति ओर दिनों की तुलना में ज्यादा ही रहता है। हाट बाजार करने आने वालो लोगों को जाम के कारण कई बार बिना हाट बाजार किए ही वापस लौट जाना पड़ता है। जाम के वजह से राहगीरों को पैदल भी राह से गुजरना मुश्किल हो गया है।
(For More News Apart From Piles of garbage on the way to Dundibagh, the biggest market of Bokaro district News In Hindi, Stay Tuned To rozana Spokesman Hindi)