
बोकारो को एजुकेशनल हब भी बनाना उद्देश्य, शिक्षा – तकनीकी शिक्षा एवं संस्कार का पढ़ाया जाएगा पाठ- उपायुक्त
Bokaro News In Hindi: बोकारो, विस्थापित परिवार के युवाओं को रोजगार और आजीविका से जोड़े जाने हेतु जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन मिलकर संयुक्त रूप से एक वृहत अभियान चलाएं। इसके लिए सभी पक्ष खुले मन से मिलकर प्रयास करें। उक्त बातें उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहीं।
वह जिले के विकास और स्थानीय लोगों विस्थापितों के उत्थान के लिए शनिवार को गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में एक अहम बैठक में बोले , बैठक में बीएसएल प्रबंधन, डीपीएलआर, पंचायती राज पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक मे जिले के 20 गांवों (वैद्यमारा, कुण्डौरी, महेशपुर, शिबुटांड, पंचौरा, कनफट्टा, महुआर, बदरोटांड, पिपराटांड, धनडबरा, उकरीद, बनसिमली, जरीडीह, कनारी, मानगो, रानीपोखर, करहरिया, नरकरा, धरमपुरा एवं भतुआ) को पंचायत से जोड़, वहां रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त कराना, रोजगार उपलब्ध कराना रहा।उपायुक्त ने कहा कि जिला मुख्यालय से सटे 20 गांवों को पंचायत से जोड़ने की प्रक्रिया तेज की जाए, ताकि इन गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें और लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।
उन्होंने इस मामले में विस्तार से बीएसएल प्रबंधन, परियोजना भूमि एवं पुनर्वास निदेशक (डीपीएलआर), जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी आदि से जानकारी ली। वर्तमान समस्या और उसके निदान पर गहन विचार विमर्श किया।
उन्होंने कहा कि चर्चा से सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। बैठक में उपायुक्त ने साफ तौर पर कहा कि स्थानीय लोगों विस्थापितों को हर क्षेत्र में रोजगार मिलना चाहिए। उन्होंने इस दिशा में सभी संबंधित विभागों एवं बीएसएल प्रबंधन से तालमेल कर रोजगारपरक योजनाएं तैयार करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने पिछले 15 मई 2025 को जिला प्रशासन - बीएसएल एवं विस्थापित अप्रेंटिस संघ के साथ हुई बैठक में जो निर्णय लिया गया था। उसका अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने प्रत्येक माह 50 अप्रेंटिस व्यक्तियों की नियुक्ति तय अनुपात के तहत करने की बात कहीं।
उन्होंने अगले माह के प्रथम सप्ताह में होने वाली बैठक में इन सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा समीक्षा करने और बैठक में पूरी तैयारी, संबंधित दस्तावेज के साथ उपस्थित होने की बात कहीं। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि बोकारो को केवल औद्योगिक नगर ही नहीं, बल्कि शैक्षणिक हब के रूप में भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और संस्कार पर विशेष जोर दिया जाएगा, ताकि यहां के युवा न केवल रोजगार के लिए तैयार हों, बल्कि समाज के जिम्मेदार नागरिक भी बनें।
(For More News Apart From Youth of displaced families will get employment in all sectors Deputy Commissioner News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)