
राज्य भर में लाखों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
Ranchi News In Hindi: प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा... भ्रष्ट,निकम्मी हेमंत सरकार के खिलाफ यह आक्रोश प्रदर्शन की शुरुआत है और आगे कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार लूट बंद, करे ,अपनी घोषणाओं को धरातल पर उतारे नहीं तो आक्रोश प्रदर्शन तेज होगा।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पार्ट 2 को 6 महीने की मोहलत के बाद आज प्रदेश भाजपा ने सड़कों पर उतर कर राज्य के सभी 264 प्रखंड /अंचल कार्यालयों में आक्रोश प्रदर्शन किया और हेमंत सरकार को कड़ी चेतावनी दी।
पूरे प्रदेश के अलग अलग प्रखंडों में प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ,पूर्व मुख्यमंत्री,चंपई सोरेन ,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, मनोज कुमार सिंह ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी , सांसद,विधायक गण,प्रदेश के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की विफलताओं से संबंधित नारे बाजी की,जनता को संबोधित किया एवं ज्ञापन भी सौंपा।
गिरिडीह जिलांतर्गत तीसरी और गावां प्रखंड कार्यालय में आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया।
जनता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर बरसे।उन्होंने हेमंत सरकार की नाकामियों को उजागर किया। मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी,दलित,महिला,किसान , युवा विरोधी सरकार है।हेमंत सरकार पार्ट 2 भी उसी तर्ज पर चल रही जैसा पिछले पांच वर्षों में चली। इसके नीयत और नीति में कोई बदलाव नहीं आया है।
कहा कि आज दलाल,बिचौलिए राज्य के खान खनिज को लूट रहे हैं।लेकिन गांव में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास ,अबुआ आवास बनाने केलिए बालू नहीं मिल रहा। माफिया लोग गांव से नदी के बालू को बाहर ले जा रहे और स्थानीय लोगों के ट्रैक्टर को पुलिस पकड़कर मुकदमा करती है।
कहा कि आवास की योजना में पदाधिकारी 25 हजार तक कमीशन ले रहे और बालू भी गरीबों को नहीं मिल रहा तो फिर गरीब अपना आवास कैसे बनाए।
कहा कि अगर भविष्य में थाना पुलिस ऐसा करे तो थानेदार से सभी ट्रैक्टर वाले पैसा से बालू की मांग करें,नहीं मिलने पर आंदोलन करें। उन्होंने आंदोलन में स्वयं भाग लेने का आश्वासन भी दिया।
कहा कि गरीबों को यह सरकार चारों तरफ से परेशान कर रही। जमीन के कागजात बिना पैसे के नहीं बन रहे। जिसके कारण गरीबों के जमीन और अवैध कब्जे हो रहे।
कहा कि प्रखंड के अस्पतालों में डॉक्टर्स नहीं एम्बुलेंस नहीं, दवाई नहीं । मजबूरी में गरीब जिला मुख्यालय या फिर रांची राजधानी के अस्पतालों में जाने को मजबूर है।
कहा कि आज राज्य के युवा हताश और निराश हैं। वेकेंसी के साथ ही नौकरियों को बेच दिया जा रहा। झारखंड के युवाओं को राज्य सरकार नीतिगत संरक्षण नहीं दे रही जिसके कारण राज्य से बाहर के लोग नौकरियों को छीन रहे,खरीद रहे।
कहा कि नई शिक्षा नीति में इंटर की पढ़ाई को विश्वविद्यालय की शिक्षा से बाहर कर दिया है।लेकिन राज्य सरकार ने पिछले 5 वर्षों से इंटर कॉलेज की व्यवस्था को सुदृढ़ नहीं किया। आज लाखों छात्र इंटर में नामांकन केलिए चिंतित हैं।
कहा कि राज्य में अपराधी बेखौफ हैं,बेलगाम हैं। कहीं भी किसी वक्त अपराधी हत्या,लूट डकैती,बलात्कार की घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो जा रहे।
कहा कि राज्य सरकार ने फिर एकबार धान की खरीदारी में किसानों को परेशान किया है। 3200 रुपए प्रति क्विंटल खरीद की घोषणा करने वाली सरकार किसानों से 2400 रुपए क्विंटल धान की खरीदारी की। और उसके भी पैसे आज तक किसानों को नहीं मिले हैं। 2400 रुपए में भी राज्य सरकार की बोनस राशि 100 रुपए ही है, बाकी 2300 रुपए केंद्र सरकार की है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने वोट लेकर जनता को दुबारा ठगा है। पदाधिकारियों के पद बेचे जा रहे इसलिए वे लोग काम नहीं कर रहे बल्कि कमाने में लगे हैं।
कहा कि पदाधिकारियों का काम जनता की सेवा करना है। अगर वे ऐसा नहीं करते तो भाजपा बार बार जनता की समस्याओं केलिए आंदोलन करने की मजबूर होगी। हम चुप नहीं बैठेंगे।
कहा कि थाना ब्लॉक अंचल जिला सभी सरकारी कार्यालयों की स्थिति एक जैसी है। आज भाजपा ने प्रखंड कार्यालयों पर प्रदर्शन कर चेतावनी दी हैं।लेकिन यह शुरुआत है अंत नहीं। अगर राज्य सरकार नहीं सुधरती है तो भाजपा थाना,जिला सहित जन मुद्दों से जुड़े अन्य कार्यालयों पर बड़ा प्रदर्शन और उसे ठप कराने को मजबूर होंगे।
(For More News Apart From BJP staged protests in all 264 blocks on questions raised by the public News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)