
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई है, ताकि डकैती करने वाले युवकों को पकड़ा जा सके।
Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज) बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अपराधिक घटना को अंजाम दिया है । बीते सोमवार शाम करीब 5.40 बजे चास बायपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में चार युवकों के एक गैंग ने डकैती घटना को अंजाम दिया। करीब पांच मिनट के अंदर लगभग लाखों रुपए के ज्वेलर्स व नगद ले भागे। घटना की सूचना मिलने के बाद चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी दलबल के साथ घटना स्थल में पहुंची। दुकान के मालिक जितेंद्र गुप्ता से पूरी घटना की जानकारी ली।
इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई है, ताकि डकैती करने वाले युवकों को पकड़ा जा सके। जानकारी के अनुसार आस्था ज्वेलर्स रोजाना की तरह सोमवार को खुली हुई थी। बारिश की वजह से दुकान में ग्राहक नही थे। काउंटर पर ज्वेलर्स मालिक जितेंद्र गुप्ता वह एक स्टाफ बैठा हुआ था।
दुकान के बाहर दो बाइक पर सवार चार युवक पहुंचे। एक युवक बाइक पर बैठा रह गया, जबकि ग्राहक बनकर तीन युवक अंदर प्रवेश किया। इसमें एक युवक के सिर पर हेलमेट लगा हुआ था। तीनों युवकों ने श्री गुप्ता से जेवर दिखाने की बात कहा गुप्ता ने स्टाफ की कमी होने की वजह से जेवर दिखाने से मना कर दिया। इस बीच युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी।
सबसे आगे खड़ा युवक पिस्तौल निकाल कर गुप्ता पर तान दिया। काउंटर में रखें 100 व 500 रुपए के एक एक बंडल निकाल लिया। इसी बीच दो युवक ने स्टाफ समीर धीवर को धमकाकर सोने व चांदी के जेवरात फटाफट एकत्रित कर बैंग में डाल लिया।एक ने अपना हेलमेट काउंटर पर रख दिया। दुकान का एक कर्मचारी अमित जो दुकान से बाहर था अचानक आ पहुंचा। अंदर की स्थिति देख बाहर निकलने लगा। अंदर घटना को अंजाम दे रहे तीनों युवक ने अमित को अंदर खींचने का प्रयास किया।
अमित किसी तरह बाहर निकल गया। इसके बाद तीनों युवकों ने जितेंद्र गुप्ता से सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्डिंग बंद करवा दिया। इसके बाद लुटे हुए सोने चांदी के जेवरात व नकदी लेकर तुरंत बाहर निकले। दोनों बाइक स्टार्ट कर चारो युवक फरार हो गए।इधर दुकान से निकलने के बाद अमित ने दुकान के संचालक जितेंद्र गुप्ता के छोटे भाई सुधीर गुप्ता को घटना की जानकारी मोबाइल से दी।
तब तक डकैती की घटना को अंजाम देने वाले सभी युवक चास धर्मशाला मोड की तरफ दो बाइक से फरार हो गये। जेवरात दुकान में इतनी बड़ी डकैती की घटना ने कारोबारियों को झकझोर दिया है।बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि घटना के उद्भेदन के लिए चास थाना प्रभारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। अलग-अलग एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना पर चास एसडीपीओ नजर बनाए हुए हैं। मैं खुद जांच टीम की मॉनीटरिंग कर रहा हूं। घटना को अंजाम देने वाले सभी युवक पुलिस के गिरफ्त में होंगे। इस मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा।
(For More News Apart From Robbery in a jeweler shop, accused fled with cash and jewellery News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)