Bokaro News: उपायुक्त ने जिला समन्वय समिति की बैठक में दिया जरूरी दिशा निर्देश, कार्य में तेजी लाने को कहा

खबरे |

खबरे |

Bokaro News: उपायुक्त ने जिला समन्वय समिति की बैठक में दिया जरूरी दिशा निर्देश, कार्य में तेजी लाने को कहा
Published : Aug 25, 2025, 7:00 pm IST
Updated : Aug 25, 2025, 7:00 pm IST
SHARE ARTICLE
Deputy Commissioner gave necessary guidelines in the meeting of District Coordination news in hindi
Deputy Commissioner gave necessary guidelines in the meeting of District Coordination news in hindi

बैठक क्रम में शिक्षा विभाग को मर्जर (विलय) के बाद खाली पड़े विद्यालय भवनों की सूची जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज)- समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को उपायुक्त  अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने को लेकर जरूरी दिशा  निर्देश दिया।

उपायुक्त ने शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा क्रम में जिले के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, पानी और बिजली की व्यवस्था की जानकारी ली। इस क्रम में वैसे विद्यालयों  आंगनबाड़ी केंद्रों को चिन्हित करते हुए व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा। उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्यों के लिए विभागीय आवंटन के साथ-साथ जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट  और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसब्लिटी  मद से भी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए समाज कल्याण विभाग को आवंटन संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को हस्तांतरित करने और इस कार्य को आगामी 05 नवंबर 2025 तक हर हाल में पूरा करने का सभी बीडीओ को निर्देश दिया। कहा कि बुनियादी सुविधाओं की कमी नहीं होनी चाहिए।बैठक के क्रम में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कार्यालय परिसरों का नियमित निरीक्षण करें। इस क्रम में सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई का भी जायजा लें और व्यवस्था को दुरूस्त रखें।

महिलाओं और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए अतिरिक्त शौचालय चिन्हित करें, जरूरत हो तो निर्माण के लिए जिला को प्रस्ताव भेजें। समीक्षा क्रम में गोमिया प्रखंड के हुरलुंग में नव निर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर को अगले एक सप्ताह के भीतर हैंडओवर की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीणों को शीघ्र स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने किसी भी भवन अगर निर्माण कार्य पूरा हो गया तो, संबंधित विभाग को हैंडओवर की प्रक्रिया को बिना किसी विलंब के पूरा करने को कहा।

उपायुक्त ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों का पंजीकरण अभियान चलाकर करने का जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने आगामी 5 दिनों में कम से कम लक्ष्य का 70 प्रतिशत प्राप्त करने को कहा। किसानों को योजनाओं का लाभ समय पर दिलाने के लिए संबंधित विभागों कृषि  सहकारिता आदि को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया।

सभी प्रखंडों में शिविर लगाकर प्रि-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने का उपायुक्त ने डीईओ  डीएसई – डीडब्ल्यूओ को समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने सभी बीडीओ को सत्यापन कार्य  छात्रवृत्ति वितरण में किसी भी प्रकार की देरी नहीं करने को कहा। जिला स्तर पर टीम गठित कर शैक्षणिक संस्थाओं का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सितंबर माह में तिथि निर्धारण कर आधार सीडिंग और सत्यापन कार्य करने को कहा।

बैठक क्रम में शिक्षा विभाग को मर्जर (विलय) के बाद खाली पड़े विद्यालय भवनों की सूची जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि इन भवनों का उपयोग आजीविका योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन हेतु आने वाले में किया जाएगा, जिससे ग्रामीण युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।

उपायुक्त ने कहा कि आगामी दिनों में धानकटनी महोत्सव का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। सभी संबंधित विभाग इसके लिए भी से ही तैयारी में जुट जाएं। धान अधिप्राप्ति प्रारंभ होने से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। अक्टूबर माह में धान अधिप्राप्ति शुरू होगी। उन्होंने किसानों के पंजीकरण कार्य को अभियान चलाकर तेजी से किया जाए और निर्धारित लक्ष्य हर हाल में हासिल करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों कार्यालयों बीडोओ गोमिया, कल्याण, बीडीओ नावाडीह, पशुपालन, जेएसएलपीएस,ग्रामीण विकास शाखा, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए। जनता से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर दिया जाए। जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का निष्पादन कर प्रतिवेदन शिकायत निवारण कोषांग में ससमय समर्पित करने को कहा। मौके पर उप विकास आयुक्त  शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर  मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास  प्रांजल ढ़ांडा, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो  मुकेश मछुआ, डीसीएलआर चास  प्रभाष दत्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी  मारूति मिंज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी  शालिनी खालखो, जिला भू अर्जन पदाधिकारी  द्वारिका बैठा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा  पियूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी  पंकज दूबे समेत सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी, प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी  अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

(For more news apart from Deputy Commissioner gave necessary guidelines in the meeting of District Coordination news in hindi,  stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM