
झारखंड में सबद गुरुवाणी का प्रचार करने के लिए बोकारो आए है
Bokaro News: बोकारो (निर्मल महाराज) - अकाल अकैडमी बरू साहिब हिमाचल प्रदेश से बच्चों का गुरबाणी कीर्तन का कार्यक्रम लेकर आए हैं जो हर एक झारखंड में सबद गुरुवाणी का प्रचार करने के लिए बोकारो आए है
सिक्ख के प्रचार के साथ-साथ हम चाहते हैं कि आज की जो बच्चे हैं उनको हम ड्रग्स मोबाइल फॉर्मल की एडिक्शन से दूर रख सके इसलिए जो अकाल अकैडमी बडू साहब ने बच्चों को गुरबाणी के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय पढ़ाई, स्पोर्ट्स ,भी करवा जाती हैं। इसलिए बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके ।
इंटर के बाद बडू साहब ने इंटरनल यूनिवर्सिटी जो कि केवल लड़कियों के लिए है ,इसमें सभी कोर्स पीएचडी तक करवाए जाते है दूसरी इंटरनेशनल लेवल की एजुकेशन देते हैं हमारे दो इंटरनेशनल बोर्ड है एक तो है आईबी इंटरनेशनल बोर्ड स्विट्जरलैंड में है और दूसरा है कैंब्रिज बोर्ड फ्रॉम यूके तीसरा बोर्ड हमारा सीबीएसई का है जो नई दिल्ली से एफिलेटेड है 12 वाँ के बाद हमारे पास दो यूनिवर्सिटीज है एक है इंटरनल यूनिवर्सिटी जो के बडू साहब कैंपस में है इसमें सिर्फ गर्ल्स को ही एडमिशन दी जाती है।
मगर इसमें सभी कोर्स हमारे पास उपलब्ध है जिसमें ह्यूमैनिटीज बीटेक इंजीनियरिंग नर्सिंग कोर्सेज और दूसरी यूनिवर्सिटी है हमारी अकाल यूनिवर्सिटी दूसरी यूनिवर्सिट अकाल यूनिवर्सिटी जो किताबों की तलवंडी दमदमा साहेब में है । यह यूनिवर्सिटी कोड है इसमें बच्चे और बच्चों दोनों को एडमिशन दी जाती है इसमें सभी हाई एंड कोर्सेज हैं ह्यूमैनिटीज इंजीनियरिंग के मैनेजमेंट के सभी कोर्स पीएचडी लेवल तक उपलब है।
चास गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी अकाल अकैडमी बडू साहब और सुरेन्द्र पाल सिंह उनके साथियों का धन्यवाद की है जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित की गई ,इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जसमीत सिंह सोढ़ी,हरपाल सिंह ,सतनाम सिंह ,मनदीप सिंह ,रविन्द्र सिंह ,राजवंत कौर ,जसवीर कौर ,अमरजीत कौर अन्य का सहयोग रहा ।
(For More News Apart From Organised by Akal Academy Baru Sahib at Chas Bokaro News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)