
वन विभाग के अधिकारी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का झुंड घूम कर रहा है
Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज), बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में महुआटांड़ थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में गुरुवार देर रात जंगली हाथियों का झुंड एक क्रेशर मशीन साइट पर पहुंचा। जंगली हाथियों के झुंड ने घटनास्थल पर ड्यूटी पर मौजूद नाइट गार्ड कलाम अंसारी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं तीन अन्य मजदूरों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई है।
कलाम पश्चिम बंगाल का रहनेवाला था। कई दिनों से जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा था । वन विभाग के अधिकारी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का झुंड घूम कर रहा है। इसे लेकर वन विभाग की ओर से अलर्ट घोषित किया जा चुका था, फिर भी यह घटना घट गई जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस घटना में मारे गए मजदूर को मुआवजा दिया जाएगा।वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने इसे सरकारी उदासीनता का नतीजा बताया है। ग्रामीणों का कहना है जब विभाग को पहले से ही पता था कि इस क्षेत्र में जंगली हाथी घूम कर रहा है तो फिर यह हादसा कैसे हो गया। वन विभाग सुविधाओं का अभाव बताकर अपनी जिम्मेदारियों से बचना चाहता है, जब इस क्षेत्र में हाथियों के मौजूद होने की सूचना मिल चुकी थी तो हाथी भगाओ दल कहां था।
विकास के नाम पर तेजी से जंगलों की कटाई इसकी सबसे बड़ी वजह है। तेजी से हो रहे जंगलों की कटाई कर इंसान गजराजों के विचरण करने वाले जंगलों में अपनी पहुंच बना रहा है। ऐसे में हाथी भोजन की तलाश में गावों की ओर रुख कर रहे है। अभी धनरोपनी का समय चल रहा है यह भी एक वजह है कि गजराज गांव की ओर पहुंच रहे है। गजराजों ने रिहायशी इलाके की ओर अपना रुख किया और यह घटना घट गई।
(For More News Apart From Wild elephants rampage Bokaro News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)