
आजादी के इतने वर्षों के बाद भी कभी कांग्रेस ने जाति जनगणना नहीं करवाई और केवल जातिगत राजनीति करती रही.
Caste census welcome for inclusive development: Sanjay Seth News In Hindi: केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना करवाने का निर्णय का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने स्वागत किया है । रक्षा राज्य मंत्री सेठ ने कहा यह वंचित वर्ग तक उनका वास्तविक अधिकार पहुँचाने में सहायक होगी तथा देश के सामाजिक और आर्थिक ढांचे को मजबूती प्रदान करेगी। आजादी के इतने वर्षों के बाद भी कभी कांग्रेस ने जाति जनगणना नहीं करवाई और केवल जातिगत राजनीति करती रही, जबकि मोदी सरकार हर वर्ग का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट करता हूं।इस जनगणना का उपयोग सरकार, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और अन्य लोगों द्वारा भारतीय आबादी का आकलन करने, संसाधनों तक पहुँच बनाने, सामाजिक परिवर्तन की रूपरेखा तय करने और परिसीमन अभ्यासों के लिये किया जाएगा। इसका लाभ समाज के उस बड़े तबके को मिलेगा जो अब तक वंचित है। समावेशी विकास के लिए जाति जनगणना स्वागत योग है इससे संसाधनों का समान वितरण सुनिश्चित होगा।
(For ore news apart From Caste census welcome for inclusive development: Sanjay Seth News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)