
Jammu Blackout Again News: जम्मू में फिर से बिजली गुल हो गई है और पूरे शहर में सायरन बजने लगे हैं।
Jammu Blackout Again News: भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव के बीच जम्मू में फिर से बिजली गुल हो गई है और पूरे शहर में सायरन बजने लगे हैं।
बता दें कि इस दौरान भारी गोलाबारी की जानकारी सामने आई है। इस दौरान जम्मू हाई अलर्ट पर है। वहीं सेना पूरी तरह से जगह जगह सतर्क नजर आ रही है। वहीं इस दौरान लोगों को अपने घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है।
वहीं बता दें कि इस दौरान कल स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
(For more news apart from Jammu Blackout again sounds of sirens heard all across city Today News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)