
वहीं राज्य के शेष अधिकतर भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
Rajasthan Weather Warning of severe heat News In Hindi: मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में आगामी दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है।
विभाग के अनुसार, बीकानेर तथा गंगानगर जिलों में 15-17 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने व कहीं-कहीं 'लू' चलने की संभावना है। वहीं राज्य के शेष अधिकतर भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
इसी तरह 16 मई से ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व कोटा, उदयपुर संभाग में छिटपुट स्थानों पर दोपहर बाद बादलों की गरज के साथ आंधी की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज बृहस्पतिवार को बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद बादल गरजने तथा 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने तथा हल्की बारिश होने की संभावना है।(pti)
(For More News Apart From Rajasthan Weather Warning of severe heat News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)