
इसे सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
Chhattisgarh 22 Naxalites surrendered in Sukma News In Hindi: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 9 महिला नक्सलियों समेत 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इसे सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है। इस अभियान में सुकमा और जगदलपुर के कई सीआरपीएफ बटालियन और डीआईजी अधिकारी शामिल थे।
DIG (CRPF) आनंद सिंह राजपुरोहित ने कहा इनमें से 2 नक्सलियों पर 8 लाख रुपये का इनाम है, जबकि 2 अन्य पर 5-5 लाख रुपये का इनाम है... जिस तरह से इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और कैंप बनाए जा रहे हैं, साथ ही सरकार की पुनर्वास नीतियों से प्रभावित होकर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आज आत्मसमर्पण करने वाले सभी लोग मुख्यधारा में शामिल होकर समाज के लिए बेहतर काम करेंगे।"
(For More News Apart From Chhattisgarh 22 Naxalites surrendered in Sukma News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)