
यह मामला करीब 2,200 करोड़ रुपए के सिविल वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट में गड़बड़ी को लेकर है।
Satya Pal Malik Kiru Hydropower Corruption Case CBI News In Hindi: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में चार्जशीट दाखिल की है। उनके अलावा 2 निजी सचिवों और 4 अन्य लोगों को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। एजेंसी के अनुसार यह मामला किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मामले में करप्शन से जुड़ा है, तब सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के गवर्नर हुआ करते थे।
यह मामला करीब 2,200 करोड़ रुपए के सिविल वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट में गड़बड़ी को लेकर है। CBI ने इसी मामले को लेकर 22 फरवरी 2024 को सत्यपाल मलिक के ठिकाने पर छापा मारा था। साथ ही दिल्ली में 29 अन्य ठिकानों पर भी रेड की थी।
अप्रैल 2022 में सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की थी। सत्यपाल मलिक ने ही कई इंटरव्यू और कार्यक्रमों में आरोप लगाया था कि इस प्रोजेक्ट में करप्शन हुआ था। उनका कहना था कि जब वह राज्यपाल थे तो इस प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए उन्हें रिश्वत ऑफर की गई थी। यही नहीं उनका कहना था कि बाद में उनके सचिव ने बताया कि इन डील्स में दूसरा मामला है और यदि वह मंजूरी देते हैं तो हर फाइल पर 150 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। दो फाइलें थीं तो 300 करोड़ का ऑफर था।
मैं अस्पताल में भर्ती हूं- सत्यपाल मलिक
चार्जशीट दाखिल होने के बाद सत्यपाल मलिक ने सोशल मीडिया पर कहा कि वो अस्पताल में भर्ती हैं और किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने लिखा कि उन्हें शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं, लेकिन वो जवाब नहीं दे पा रहे।
सत्यपाल मलिक ने लिखा है, नमस्कार साथियों।
मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं। अभी मेरी हालत बहुत खराब है मैं किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं। 11 मई से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हू। संक्रमण की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब स्थिति बहुत गंभीर है और पिछले तीन दिनों से किडनी डायलिसिस की जा रही है।
(For More News Apart From Satya Pal Malik Kiru Hydropower Corruption Case CBI News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)