
हादसा रात 10 बजे सादुलशहर (श्री गंगानगर) से 20 किमी दूर सादुलशहर-हनुमानगढ़ स्टेट हाईवे पर खेरूवाला गांव के पास हुआ.
4 friends died in road accident in Rajasthan, 2 in critical condition News In Hindi: राजस्थान में बड़ा हादसा हो गया है। यहां सादुलशहर-हनुमानगढ़ राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा रात 10 बजे सादुलशहर (श्री गंगानगर) से 20 किमी दूर सादुलशहर-हनुमानगढ़ स्टेट हाईवे पर खेरूवाला गांव के पास हुआ. सादुलशहर थाने के एएसआई मनीराम ने बताया कि हादसा बेहद भयानक था। कार तेज गति से एक पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान एक अन्य युवक की मौत हो गई।
बताया जाता है कि 6 दोस्त पार्टी मनाने के लिए घर से निकले थे। पहले तो इन युवकों ने कार में शराब पी। उन्होंने एक रील बनाई और फिर गाते-बजाते हुए कार चलाने लगे। इसके कुछ समय बाद ही उनका एक्सीडेंट हो गया।
(For More News Apart From 4 friends died in road accident in Rajasthan, 2 in critical condition News In Hindi, Stay Tuned To rozana Spokesman Hindi)