मृतकों में अधिकांश लोग हैदराबाद के थे, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे
Saudi Arabia Accident: सोमवार को सऊदी अरब में हैदराबाद के उमरा यात्रियों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बस एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई, जिससे टक्कर के बाद बस में भीषण आग लग गई।(42 Indians killed as bus travelling from Mecca to Medina collides with diesel tanker news in hindi)
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मरने वालों में ज्यादातर भारतीय हैं। इनमें ज्यादातर यात्री हैदराबाद से हैं। तेलंगाना सरकार ने घटना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कहा कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में है।
सीएम रेड्डी ने भारतीय दूतावास से जानकारी मांगी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया है। तेलंगाना सरकार ने बताया कि वह रियाद स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद राज्य अधिकारियों को भी अलर्ट करते हुए निर्देश दिया है कि वे दूतावास से मिलकर पूरी जानकारी जुटाएं।
सीएम ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में हैदराबाद के कई लोग शामिल होने की आशंका है। इसी को देखते हुए तेलंगाना के मुख्य सचिव रामकृष्णा राव ने दिल्ली में मौजूद रेजिडेंट कमिश्नर गौरव उप्पल से तुरंत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा है कि यह पता लगाया जाए कि इस हादसे में तेलंगाना के कितने लोग प्रभावित हुए हैं, और जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता पहुंचाई जाए।
भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया जेद्दा में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन जारी किया है। दूतावास ने कहा , "सऊदी अरब के मदीना के निकट भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों के साथ हुई दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए , जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में 24x7 कंट्रोल रूम बनाया हेल्पलाइन का संपर्क विवरण 8002440003 है।" घटना के बाद तेलंगाना सरकार ने सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया है, ताकि परिजन अपने परिजनों के बारे में जानकारी ले सकें। परिवारजन इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 79979-59754 और 99129-19545।
डॉ. एस. जयशंकर ने जताया दुख कहा,सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है।रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
Deeply shocked at the accident involving Indian nationals in Medinah, Saudi Arabia.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 17, 2025
Our Embassy in Riyadh and Consulate in Jeddah are giving fullest support to Indian nationals and families affected by this accident.
Sincere condolences to the bereaved families. Pray for the…
ओवैसी ने कहा-
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में भारतीय उमरा यात्रियों की बस दुर्घटना पर दुख जताया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से फोन पर बातचीत में ओवैसी ने बताया कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और यात्रियों की जानकारी रियाद स्थित भारतीय दूतावास के साथ साझा की है।
उन्होंने रियाद में भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन (DCM) अबू मैथन जॉर्ज से भी बात की। जॉर्ज ने उन्हें बताया कि स्थानीय अधिकारियों से जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही अपडेट दिया जाएगा। “मैं केंद्र सरकार से, खासकर विदेश मंत्री जयशंकर से अपील करता हूं कि शवों को भारत लाया जाए और घायलों को जरूरी चिकित्सा मुहैया कराई जाए।”
(For more news apart from 42 Indians killed as bus travelling from Mecca to Medina collides with diesel tanker news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)