
जानकारी के अनुसार, गोपाल खेमका शुक्रवार रात करीब 11 बजे बांकीपुर क्लब से अपने घर लौट रहे थे। तभी उन पर हमला हुआ
Bihar News In Hindi : बिहार की राजधानी पटना में एक बड़े कारोबारी और भाजपा नेता गोपाल खेमका की शुक्रवार (4 जुलाई 2025) की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास हुई, जब खेमका अपने घर के पास अपनी गाड़ी से उतर रहे थे। इस सनसनीखेज वारदात ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कैसे हुई वारदात?
जानकारी के अनुसार, गोपाल खेमका शुक्रवार रात करीब 11 बजे बांकीपुर क्लब से अपने घर लौट रहे थे। रामगुलाम चौक के पास जैसे ही वह अपनी गाड़ी से उतरे, पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें सिर में गोली मार दी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक हेलमेट पहने स्कूटी सवार हमलावर को खेमका पर गोली दागते हुए देखा जा सकता है। घटनास्थल से एक गोली और एक खाली कारतूस का खोखा बरामद हुआ है।
अपराधियों पर होगी कार्रवाई- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
वहीं इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाने की बात कही है और कानून व्यवस्था को लेकर एक समीक्षा बैठक भी की है। इस मामले में बेउर जेल के अंदर भी छापेमारी की गई है, क्योंकि पुलिस को शक है कि हत्या की साजिश जेल के अंदर रची गई थी।
#WATCH पटना: व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिहार सरकार ने SIT का गठन किया है। जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और सरकार हर एंगल से जांच कर रही है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।" pic.twitter.com/WjLLmthhtl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2025
विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
इस हत्याकांड ने बिहार की राजनीति को भी गरमा दिया है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (राजेश रंजन) ने घटनास्थल का दौरा किया और बिहार की नीतीश कुमार सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि बिहार अपराधियों का अड्डा बन गया है और अगर सरकार ने गुंजन की हत्या के समय सख्त कार्रवाई की होती तो आज गोपाल खेमका की हत्या नहीं होती। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर हमला बोला है और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।
#WATCH नोखा, सासाराम (बिहार): व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "लालू यादव के जंगल राज में और नीतीश कुमार के राज में कोई अंतर नहीं है। लालू यादव के राज में अपराधियों का तांडव था और नीतीश कुमार के राज में अधिकारियों का तांडव है।… pic.twitter.com/94e4nHdxCs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2025
यह घटना बिहार में व्यवसायी वर्ग की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है और सरकार पर अपराधियों पर नकेल कसने का भारी दबाव है।
कौन थे गोपाल खेमका?
गोपाल खेमका बिहार के एक जाने-माने व्यवसायी थे और मगध अस्पताल के मालिक भी रहे। वे भाजपा से भी जुड़े थे। उनकी हत्या से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है, खासकर व्यवसायी वर्ग में भय का माहौल है।
(For More News Apart From Bihar businessman Gopal Khemka murder latest News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)