
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जदयू और भाजपा ठगबंधन ने बिहार को देश की “क्राइम कैपिटल” बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी
Bihar News In Hindi: पटना/दिल्ली अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार में गिरते कानून व्यवस्था और रोजाना हो रही हत्याओं पर चिंता जताते हुए कहा है कि बिहार में अवसरवादी डबल इंजन सरकार ने क़ानून व्यवस्था को तबाह कर दिया है। पिछले 6 माह में 8 बिजनेसमैन की हत्या, 5 बार पुलिस की पिटाई हुई है।
कल पूर्णिया में अंधविश्वास के कारण एक आदिवासी परिवार के पाँच लोगों को जिंदा जला कर मार दिया गया जिसमें मासूम बच्चों तक को अपराधियों ने नहीं बख़्शा उसपर उन्होंने गहरा शोक जताया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जदयू और भाजपा ठगबंधन ने बिहार को देश की “क्राइम कैपिटल” बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। मोदी सरकार के खुद के आँकड़े बताते हैं कि बिहार में ग़रीबी चरम पर है, सामाजिक और आर्थिक न्याय की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है और ठप्प क़ानून व्यवस्था के चलते, निवेश केवल काग़ज़ों तक सीमित रह गया है। इस बार बिहार ने तय कर लिया है कि अब वो बीमार नहीं रहेगा। बिहार में बदलाव तय है।
इंडिया गठबंधन इस बदलाव को लाकर रहेगा।
(For More News Apart From Mallikarjun Kharge expressed concern over the deteriorating law and order situation in Bihar News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)