बिहार में बढ़ा सियासी पारा; दूसरे चरण से पहले नेताओं का ताबड़तोड़ प्रचार,मोदी, शाह और प्रियंका आमने-सामने

खबरे |

खबरे |

बिहार में बढ़ा सियासी पारा; दूसरे चरण से पहले नेताओं का ताबड़तोड़ प्रचार,मोदी, शाह और प्रियंका आमने-सामने
Published : Nov 8, 2025, 6:17 pm IST
Updated : Nov 8, 2025, 7:01 pm IST
SHARE ARTICLE
Leaders campaign frantically ahead of the second phase, with Modi, Shah and Priyanka facing off news in hindi
Leaders campaign frantically ahead of the second phase, with Modi, Shah and Priyanka facing off news in hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और प्रियंका गांधी ने राज्य के विभिन्न इलाकों में रैलियां कीं और एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा।

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद सभी राजनीतिक दल अब दूसरे चरण से पहले पूरी ताकत झोंक रहे हैं। महागठबंधन और एनडीए दोनों के शीर्ष नेता बिहार में डेरा डाले हुए हैं। आज, यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और प्रियंका गांधी ने राज्य के विभिन्न इलाकों में रैलियां कीं और एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। (Leaders campaign frantically ahead of the second phase, with Modi, Shah and Priyanka facing off news in hindi) 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी चंपारण के बेतिया में आयोजित एक विशाल जनसभा से विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कटिहार में अपनी चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के बनमनखी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।

बिहार पिछड़ेपन से निकलकर विकास की राह पर: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह चुनाव बिहार की जनता की प्रतिष्ठा का चुनाव है। उन्होंने राज्य की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार अब पिछड़ेपन से निकलकर तेजी से विकास के मार्ग पर अग्रसर है। 

प्रधानमंत्री ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर पश्चिमी चंपारण के हर गांव और किसान तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचा रही हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि GST घटने के बाद मात्र एक महीने में 11 लाख मोबाइल फोन बिके, जो बिहार की बढ़ती क्रयशक्ति और डिजिटल प्रगति को दर्शाता है।

बंदूक और कट्टे की वजह से जाना जाता था बिहार-
मोदी ने कुड़िया कोटी, चनपटिया ब्लॉक में एनडीए प्रत्याशी उमाकांत सिंह के समर्थन में वोट देने की अपील की. उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल जात-पात की राजनीति करते हैं, जबकि एनडीए का लक्ष्य हर घर तक विकास पहुंचाना है.

उन्होंने कहा कि पूर्व में बिहार बंदूक और कट्टे की वजह से जाना जाता था, लेकिन अब जनता उन्हें वोट के जरिए जवाब देने को तैयार है. जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री के मंच पर पहुंचते ही पूरा मैदान “मोदी-मोदी” और “जय बिहार” के नारों से गूंज उठा. महिलाओं, युवाओं और किसानों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिन्होंने सभा को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया.

प्रधानमंत्री पद की गरिमा ‘कट्टा’ जैसे शब्दों के प्रयोग से गिर रही है: प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘कट्टा’जैसे शब्दों का प्रयोग कर अपने पद की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। बिहार के कटिहार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस आज वही लड़ाई लड़ रही है जो कभी महात्मा गांधी ने अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ लड़ी थी।

उन्होंने कहा, “एक तरफ प्रधानमंत्री ‘वंदे मातरम’का गुणगान करते हैं, जो अहिंसा और एकता का प्रतीक है, और दूसरी तरफ ‘कट्टा’(देसी पिस्तौल) जैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। क्या यह उनके पद की गरिमा के अनुरूप है?”

कांग्रेस महासचिव ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है और उसने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को “अपने दो कॉरपोरेट मित्रों” को सौंप दिया है।

प्रियंका गांधी ने कहा, “भाजपा को लगता है कि वह महिलाओं को 10,000 रुपए देकर उनका वोट खरीद लेगी। लेकिन बिहार की महिलाएं अब जागरूक हैं और अपना निर्णय सोच-समझकर लेंगी।”उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाता इस बार ऐसे शासन को चुनेंगे जो जनता के हितों और संवेदनाओं का सम्मान करे

सीमांचल बन गया है घुसपैठियों का अड्डा- अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के बनमनखी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि राज्य के आधे हिस्से ने पहले ही कांग्रेस-राजद गठबंधन को नकार दिया है। शाह ने दावा किया कि एनडीए बिहार में 160 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।

मैं सीमांचल वालों की बात जानने आया हूं. आप बताओं सीमांचल से घुसपैठियों को बाहर निकालना चाहिए या नहीं निकालना चाहिए. यह अभी-अभी राहुल गांधी और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव घुसपैठियों बचाव यात्रा लेकर निकले थे. वह चाहते हैं सीमांचल घुसपैठियों का अड्डा बने. घुसपैठिये हमारे गरीबों का हक छीनते हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग न केवल घुसपैठियों को निकालेंगे, बल्कि जमीन अधिग्रहण को भी जमींदोज कर देंगे. 

(For more news apart from Leaders campaign frantically ahead of the second phase, with Modi, Shah and Priyanka facing off news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)

Tags: bihar

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM