
सरकार सेवा स्थायी व मानदेय वृद्धि जैसे हमारी प्रमुख मांगों पर गंभीरता से करें विचार – राकेश
Bihar News In Hindi: खगड़िया, राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ (सगासा), बिहार के बैनर तले जिले के सभी आवास कर्मियों की बेमियादी हड़ताल शनिवार को छठे दिन भी जारी रही। जिला उपभोक्ता फोरम कार्यालय स्थित शिव मंदिर के उत्तरी भाग में संघ के जिला अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री के नेतृत्व में कर्मियों ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए जबर्दस्त धरना-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 16 सूत्री मांगों को लेकर तीव्र रोष प्रकट किया। इन मांगों में सेवा स्थायिकरण, पुरानी पेंशन की बहाली, मृतक कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी, सम्मानजनक मानदेय वृद्धि, सेवा समाप्ति व एफआईआर की कार्रवाई को रद्द करने तथा राज्यकर्मी का दर्जा देने जैसी अहम मांगे शामिल हैं।
संघ के जिला अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा, "बिना किसी पूर्व स्पष्टीकरण के आवास सहायकों को सेवा मुक्त कर उन पर एफआईआर दर्ज करना पक्षपातपूर्ण है। यह न केवल सरकार के नियमन के विरुद्ध है बल्कि मानवाधिकार व अशोक चौधरी समिति के निर्देशों की भी उलंघन व अवहेलना है। यदि सरकार हमारी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं करती तो अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।"
उन्होंने विभागीय सचिव की अध्यक्षता वाली समिति की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि विगत दो वर्षों से संविदा कर्मियों के पारिश्रमिक निर्धारण पर कोई निर्णय नहीं हुआ है, जिससे आवास कर्मियों का भविष्य अधर में लटका है।
इस मौके पर जिला संयोजक संतोष आर्या, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, जिला सचिव मधुसूदन कुमार,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, चन्दन कुमार एवं आकाश कुमार सहित कई पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कई प्रखंडों में कर्मियों के खिलाफ बिना निष्पक्ष जांच कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि जायज़ मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं।
धरना स्थल पर उपस्थित सैकड़ों कर्मियों ने “सरकार जवाब दो – न्याय दो”, “संविदा को पर्मानेंट करो” जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए सरकार से तत्काल सकारात्मक कार्रवाई की मांग की।
प्रमुख रूप से उपस्थित कर्मी: पर्यवेक्षक
अभिषेक कुमार, धीरज कुमार, लेखा सहायक रजनीश मिश्रा, ग्रामीण आवास सहायक कुमारी कोमल, रुबी कुमारी, असद उल्लाह शाद, राकेश कुशवाहा, सुनील पासवान,उदय पासवान,देव कुमार, सतीश कुमार, सुरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार दास, मनोज कुमार, पिंटू ठाकुर, बॉबी कुमारी, पिंकी कुमारी, रितु गुप्ता,इन्दू कुमारी, रूबी कुमारी अकेली,ई. रंजीत कुमार, राजीव कुमार यादव,असद उल्लाह शाद, प्रियतम कुमार, गणित कुमार, सुमन यादव, डॉ. प्रवीण कुमार, अमरजीत कुमार, राजू कुमार, संजय कुमार सिंह, निर्मल कुमार, सुधीर कुमार,सुमन महतो, कुमार राम,अभय कुमार, राहुल देव ठाकुर, अशोक मरांडी, बमशंकर झा, ललन कुमार निराला, स्मिता कुमारी, पवन कुमार, नीलकमल, राजीव झा, रंजीत झा,निर्मल कुमार, धर्मेंद्र यादव, नवीन, चुनचुन सिंह आशीष, सज्जन, राजीव कुमार, अशोक मरांडी ललन कुमार, राजीव रंजन, नीतेश दास, निलेश कुमार, एवं अनिकेत कुमार सहित शत-प्रतिशत आवास कर्मी शामिल थे।
संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक सरकार मांगपत्र पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा।
(For More News Apart From Housing workers strike continued for the sixth day bihar News In Hindi, Stay Tuned To rozana Spokesman Hindi)