
ललन कुमार ने जन चौपाल में संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा का मकसद समाज को बराबरी कि ओर ले जाना है।
Sultanganj News In Hindi: सुल्तानगंज महेशी महा दलित टोला में शनिवार को कांग्रेस की सामाजिक न्याय जन चौपाल के तहत संवाद कार्यक्रम हुआ । इसमे कांग्रेस के पूर्व महागठबंधन प्रत्याशी राष्ट्रीय नेता ललन कुमार और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी रहे ललन कुमार की अगुवाई में शहर के महा दलित टोला महेशी में गाँव में हुआ।
जहां ललन कुमार ने जन चौपाल में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा का मकसद समाज को बराबरी कि ओर ले जानाहै। आज देश में कोई भी सुरक्षित नहीं है । बिहार में बलात्कार , माँ , बहने के हत्याएं भगदड, ट्रेन में हादसे , सड़क पर दुर्घटनाएँ हो रही है।
फिर भी कुछ लोग कहते है कि राज्य डबल इंजन कि सरकार सुरक्षित हाथो में है। ट्रेने बिक रही है , प्लेन बिक रहे है । देश कि संपत्तियों सस्ते दामों पर खास दोस्तों को दी जा रही हैं।
चुनाव कि चर्चा भी गलत दिशा में जा रही है । लोग पूछते हैं अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। असली सवाल यह होना चाहिए कि क्या स्कूल बनेंगे , अस्पताल बनेंगे , सड़के बनेगी । अगर ये नहीं होगा तो सीएम कौन बना ,इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । सुल्गागंज में विकास क्या हुआ भ्रष्टाचारके हाथो में सम्लित है , बल्कि पूरे बिहार कि 243 सीटों पर बदलाव कि आवाज उठाएं । प्रत्याशी कौन है या चुनाव चिन्ह क्या है , यह नहीं देखना है । देखना यह है कि राज्य में अन्याय और न्याय के बीच संघर्स चल रहा है ।
सरकार गरीबो से टैक्स वसूलती है और अमीरों का कर्ज माफ करती है । देश में 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बड़े उद्योगपतियों का माफ किया गया है । गरीबों से कहा जाता है कि सड़क , अस्पताल , शिक्षा और रोजगार के लिए । पैसा नहीं राज्य अब लीडर नही डीलर के हाथो में है जो राज्य के संपतियों सौदा कर रहे है।
(For More News Apart From The country is in the hands of dealers, not leaders: Lalan Kumar News In Hindi, Stay Tuned To rozana Spokesman Hindi)