
पीड़ित महिला शुक्ला महाजन ने बताया कि 28 फरवरी 2025 को उन्हें OTP अलर्ट मिला
Chandigarh News In Hindi: चंडीगढ़ में साइबर ठगी के दो बड़े मामले सामने आए हैं। पहले मामले में एक डॉक्टर से खुद को RBI अफसर बताकर ठगों ने 34 लाख रुपए उड़ा लिए, जबकि दूसरे मामले में सेक्टर-39 बी की एक महिला से 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई।
दोनों मामलों में चंडीगढ़ साइबर सेल ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की और डीएसपी ए. वेंकटेश की सुपरविजन और SHO इंस्पेक्टर इरम रिजवी की अगुआई में कोलकाता में छापेमारी कर एक आरोपी वारिस अली (29) को गिरफ्तार कर लिया गया।
कैसे हुई ठगी
पीड़ित महिला शुक्ला महाजन ने बताया कि 28 फरवरी 2025 को उन्हें OTP अलर्ट मिला, जिसके बाद इंडसइंड बैंक से 2 लाख रुपए की अनधिकृत ट्रांजैक्शन हो चुकी थी। जांच में पाया गया कि यह राशि ICICI बैंक के एक अकाउंट (वारिस अली के नाम) में ट्रांसफर हुई और उसी दिन कोलकाता के अलीपुर ATM से निकाल ली गई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी वारिस अली ने बताया कि उसने 20 हजार रुपए कमीशन के बदले बैंक खाता खुलवाया और उसका ATM व KYC दस्तावेज अन्य लोगों को सौंप दिए।
वारिस अली से बरामद सामान
दूसरा मामला: पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 39 बी चंडीगढ़ के रहने वाले डॉ. छितरंजन सिंह बराड़ ने बताया कि एक अननोन नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को आरबीआई का अधिकारी बताया और उससे बोला कि उनकी बीमा पॉलिसी जल्दी मैच्योर हो सकती है और 20% बोनस भी मिलेगा।
ऐसा करते हुए उसने और भी कई प्लान बताए और वह उसकी बातों में आ गया और उसने उससे खाते से जुड़ी कई जानकारियां मांगी और उसने दे दी, जिसके कुछ देर बाद उसके खाते से 34,20,158 निकल गए। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो फोन करने वाले साइबर ठग की लोकेशन ओडिशा, झारखंड और अंत में मनीमाजरा, चंडीगढ़ पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने मनीमाजरा में छापेमारी कर अफजल हुसैन (31) को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फर्जी बैंक अकाउंट और सिम कार्ड सोनू (37) नामक आरोपी ने दिए, जो पश्चिम बंगाल में रहता है। 8 जुलाई 2025 को पुलिस टीम ने नॉर्थ 24 परगना, पश्चिम बंगाल से सोनू को गिरफ्तार किया था।
अफजल हुसैन से बरामद सामान: 4 मोबाइल, फर्जी खातों से जुड़े KYC दस्तावेज, 2 चेकबुक, कई सिम कार्ड
सोनू से बरामद सामान: 13 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, कई बैंकों की चेकबुक और ATM कार्ड, सिम कार्डों का बंडल
(For More News Apart From Action taken in two major cases of cyber fraud in Chandigarh, accused arrested News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)