राहुल गांधी ने 'वायरल सब्जीवाले' रामेश्वर से की, घर बुलाकर साथ में किया लंच

खबरे |

खबरे |

राहुल गांधी ने 'वायरल सब्जीवाले' रामेश्वर से की, घर बुलाकर साथ में किया लंच
Published : Aug 15, 2023, 12:53 pm IST
Updated : Aug 15, 2023, 12:53 pm IST
SHARE ARTICLE
Rahul Gandhi invited the vegetable seller Rameshwar to his house and fed him, gave an interesting message
Rahul Gandhi invited the vegetable seller Rameshwar to his house and fed him, gave an interesting message

 रामेश्वर ने वीडियो के जरिए राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी

नई दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार (14 अगस्त) को आजादपुर मंडी में सब्जी बेचने वाले रामेश्वर से मुलाकात की और उनके साथ खाना खाया. कांग्रेस ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की है. बता दें कि रामेश्वर वही शख्स हैं,जिनका टमाटर की ऊंची कीमत के कारण पेश आ रही मुश्किलों पर बात करते वक्त भावुक होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

 रामेश्वर ने वीडियो के जरिए राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद रामेश्वर ने अपनी खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही रामेश्वर से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता ने कहा है कि रामेश्वर जी जिंदादिल इंसान हैं, बुरी परिस्थिति में भी मुस्कुराते हैं. उनके इस वीडियो ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. महंगाई के कारण रामेश्वर बेचने के लिए टमाटर नहीं खरीद सके और उनकी आंखों में आंसू आ गए.

आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया चैनल ने दिल्ली की आजादपुर मंडी में महंगाई को लेकर रामेश्वर से बात की थी. इस दौरान वह भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गईं. रामेश्वर ने कहा कि टमाटर बहुत महंगे हैं, खरीदने की हिम्मत नहीं है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था।

photophoto

इस वीडियो को देखने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि देश को दो हिस्सों में बांटा जा रहा है. एक तरफ सत्ता के संरक्षक ताकतवर लोग हैं, जिनके इशारे पर देश की नीतियां बन रही हैं और दूसरी तरफ आम भारतीय है, जिसकी पहुंच से सब्जी जैसी बुनियादी चीजें भी दूर होती जा रही हैं। हमें अमीर और गरीब के बीच की इस बड़ी खाई को भरना है और इन आंसुओं को पोंछना है।

इसके बाद एक अन्य वीडियो में रामेश्वर ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा, "क्या मैं राहुल सर (राहुल गांधी) से बात कर सकता हूं। मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। अगर राहुल जी मेरे जैसे छोटे आदमी से मिलते हैं तो यह मेरा सौभाग्य होगा।"

जब यह वीडियो राहुल गांधी तक पहुंचा तो वह खुद रामेश्वर से मिलने आजादपुर मंडी पहुंच गए. इतना ही नहीं राहुल ने सब्जी वाले को अपने घर बुलाया और उसके साथ खाना भी खाया. आपको बता दें कि रामेश्वर उत्तर प्रदेश के कासगंज के रहने वाले हैं। वह पिछले 10-12 साल से दिल्ली में रह रहा है और यहां सब्जियां बेचता है।

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM