Election Commission का बड़ा एलान,12 राज्यों में शुरू होगा SIR का दूसरा चरण, आज से मतदाता सूची फ्रीज

खबरे |

खबरे |

Election Commission का बड़ा एलान,12 राज्यों में शुरू होगा SIR का दूसरा चरण, आज से मतदाता सूची फ्रीज
Published : Oct 27, 2025, 5:24 pm IST
Updated : Oct 27, 2025, 5:24 pm IST
SHARE ARTICLE
Election Commission announces second phase of SIR in 12 states news in hindi
Election Commission announces second phase of SIR in 12 states news in hindi

चुनाव आयोग ने देशभर में मतदाता सूची पुनरीक्षण यानी एसआईआर का एलान कर दिया है।

Bihar Assembly Elections 2025: चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को और अधिक सटीक तथा पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिहार में विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के सफल संचालन के बाद अब इसका दूसरा चरण देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक योग्य नागरिक को मतदाता सूची में शामिल करना और अयोग्य या दोहराए गए नामों को हटाना है, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक विश्वसनीय और पारदर्शी बनाया जा सके।

ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बिहार के 7.5 करोड़ मतदाताओं को सम्मानपूर्वक नमन किया। उन्होंने बताया कि बिहार में SIR के सफल क्रियान्वयन के बाद आयोग ने देश के सभी 36 राज्य निर्वाचन आयुक्तों के साथ दो बैठकें कीं, जिनमें इस प्रक्रिया से जुड़े अनुभव साझा किए गए। इन चर्चाओं के आधार पर निर्णय लिया गया कि अब SIR को चरणबद्ध तरीके से अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा। आयोग का मानना है कि मतदाता सूची की सटीकता लोकतांत्रिक प्रणाली की आधारशिला है और इसके लिए नियमित अंतराल पर गहन पुनरीक्षण जरूरी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत उन नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा जो पात्र हैं लेकिन किसी कारण अब तक जुड़ नहीं पाए हैं. वहीं दूसरी ओर, जिन लोगों के नाम दो बार दर्ज हैं या जो अब पात्र नहीं हैं, उन्हें सूची से हटाया जाएगा. गौरतलब है कि 1951 से 2004 के बीच आठ बार ऐसे विशेष पुनरीक्षण किए जा चुके हैं, लेकिन तकनीकी और जनसंख्या परिवर्तन के कारण समय के साथ सूची में त्रुटियां सामने आती रही हैं.

आयोग ने यह भी घोषणा की कि जिन राज्यों में SIR का दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है, वहां की मतदाता सूची आज रात 12 बजे से फ्रीज कर दी जाएगी. इसके बाद बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी (ERO) अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं की जानकारी एकत्र करने का काम शुरू करेंगे. प्रत्येक BLO तीन बार घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेगा. साथ ही, जो मतदाता फिलहाल अपने क्षेत्र से बाहर हैं, वे इन्यूमेरेशन फॉर्म (EF) ऑनलाइन भर सकेंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार में एसआईआर की तैयारियों को देखते हुए चयनित राज्यों में इस प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर लगभग 1000 मतदाताओं की व्यवस्था की जाएगी।

SIR का दूसरा चरण 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश में शुरू होगा। इसमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गोवा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और पुडुचेरी शामिल हैं।

बता दें कि बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। वहां लगभग 7.42 करोड़ नामों वाली अंतिम सूची 30 सितंबर को प्रकाशित कर दी गई थी। बिहार में छह और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।

(For more news apart from Election Commission announces second phase of SIR in 12 states news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi) 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM