
जिसे जप्त कर बालीडीह थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
Bokaro News In HIndi: बोकारो (निर्मल महाराज) उपायुक्त के निर्देशानुसार एवं जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार के मार्गदर्शन में बोकारो जिला के विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें बालीडीह थाना अन्तर्गत होली क्रॉस विद्यालय के समीप मुख्य पथ पर अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर परिवहन करते हुए 3 ट्रैक्टरों को पकड़ा गया।
जिसे जप्त कर बालीडीह थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। साथ ही हरला थाना अन्तर्गत बेलडीह-धनगड़ी मोड़ पर अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर परिवहन करते हुए 2 ट्रैक्टरों को पकड़ा गया , जिसे जप्त कर हरला थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।उक्त अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार ,खान निरीक्षक सीताराम टुडू एवं पुलिस बल मौजूद थे।
(For more news apart from mining department seized five tractors loaded with illegal sand News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)