
स बहुचर्चित मामले की जांच सीआईडी के साथ-साथ ईडी भी कर रही है।
Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज) - बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा में 103 एकड़ से अधिक वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री मामले में सीआईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को फर्जी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन शामिल हैं, जिन्हें फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इस बहुचर्चित मामले की जांच सीआईडी के साथ-साथ ईडी भी कर रही है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले की सुनवाई चल रही है, जहां राज्य सरकार से जमीन के मूल दस्तावेजों की जानकारी मांगी गई है। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने दोनों गिरफ्तारियों की पुष्टि की है और बताया कि जांच अब भी जारी है।सूत्रों के अनुसार, सीआईडी की टीम ने चास अंचलाधिकारी कार्यालय में बोकारो डीएफओ रजनीश कुमार के साथ घंटों दस्तावेजों की छानबीन की थी। इस दौरान वॉल्यूम 60 से 75 तक के पन्ने फटे हुए पाए गए, जिनमें करीब 400 एकड़ रिहायशी भूमि का रिकॉर्ड था।
माना जा रहा है कि इस घोटाले में भू-माफियाओं के साथ अंचल कर्मियों और बोकारो स्टील प्लांट के कुछ अधिकारियों की भी मिलीभगत है। दरअसल, यह भूमि बीएसएल प्लांट द्वारा वन विभाग को लौटाई गई थी, जिसे माफियाओं ने फर्जीवाड़े से बेच दिया।
सीआईडी ने सेक्टर-12 थाना में दर्ज कांड संख्या 32/2024 को टेकओवर कर जांच तेज कर दी है। प्राथमिकी वन विभाग के प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई थी। फिलहाल दोनों फर्जी आरोपियों को सीआईडी ने पूछ ताछ के बाद जेल भेज दिया और पूरे मामले की तह तक जांच पड़ताल कर रही है।
(For More News Apart From CID arrested two people in illegal sale and purchase of forest land in Tetulia Mauja News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)