
जिले के 41 दुकानों को दो माह तक प्रशासन की देख रेख में होगा संचालन, 27 दुकानों का संचालन हुआ शुरू, शेष दुकानों का संचालन शीघ्र
Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज)- शनिवार को बोकारो के सेक्टर-वन स्थित शराब दुकान का उपायुक्त अजय नाथ झा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकान में रखे स्टॉक पंजी का अवलोकन किया और अब तक की खरीद-बिक्री की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शराब दुकानों के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही अत्यंत आवश्यक है। सभी रिकॉर्ड अपडेट और सुस्पष्ट होने चाहिए।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने दुकान में प्रतिनियुक्त कर्मियों से जानकारी ली और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया कि वह तय नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। ग्राहकों को शराब की बिक्री तय दर पर की जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता या अव्यवस्था नही हो, इस पर विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने दुकानों की साफ-सफाई, स्टॉक का उचित रख-रखाव का निर्देश दिया।मौके पर उपस्थित सहायक उत्पाद आयुक्त उमा शंकर सिंह को दुकान में प्रतिदिन हो रही शराब की बिक्री का एक कच्चा रजिस्टर्ड विभाग को उपलब्ध कराने को कहा। जिस पर कर्मी द्वारा कौन सी ब्रांड की कौन सी शराब की बोतल बिक्री हुई, उसका लेखा जोखा अंकित करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जिले की कुल 41 शराब दुकानों का संचालन आगामी दो माह तक प्रशासन की देख रेख में किया जाएगा। इस अवधि में सभी दुकानों के कार्यप्रणाली की नियमित निगरानी की जाएगी तथा किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पारदर्शी और व्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप जिले की 27 शराब दुकानों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। शेष 14 दुकानों का संचालन भी अगले एक-दो दिनों में प्रारंभ कर दिया जाएगा। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे संचालन की तैयारी और आवश्यक औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करें ताकि सभी दुकानों का कार्य सामान्य रूप से आरंभ हो सके। इससे जिले का जो राजस्व प्राप्त होता हैं, वह मिलता रहे, उसमें कमी नहीं आए। मौके पर सहायक उत्पाद आयुक्त उमा शंकर सिंह ,उत्पाद अवर निरीक्षक सन्नी विवेक तिर्की सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे ।
(For More News Apart From Deputy commissioner did a surprise inspection of the liquor shop located in sector one News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)