
नगर निगम की अकर्मण्यता के कारण डूबी रांची- संजय सेठ
Ranchi News: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज अपने संसदीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज मंत्री संजय सेठ ने कहा कल पूरा देश 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मान रहा है कल पूरे देश भर में एक लाख जगह पर और 175 देश में योग किया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प देश के लोग निरोग रहे इसी को लेकर आज से 11 साल पूर्व योग दिवस पर देश के सभी नागरिकों को योग से जुड़ने की अपील की थी जिसका असर आज पूरा विश्व योग को अपनाकर अपने स्वास्थ्य जीवन का लाभ ले रहे हैं।
कोरोना कल में लोगों ने योग को अपनाकर अपनी जान बचाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हम लोग सभी आज योग के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं कल केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ कांके के कुम्हारिया गांव में प्रधानमंत्री श्री स्कूल में ग्रामीणों के साथ योग करेंगे इस योग कार्यक्रम में 20 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे l
कल जो रांची में हुआ वह नहीं होना चाहिए था वह ईश्वर की बड़ी कृपा है कि आज बारिश नहीं हुई अगर आज बारिश होती तो क्या हाल होताl इसका दोषी कौन मैं कोई राजनीति नहीं करना चाहता मैं रांची को बचाने आया हूं l रांची नगर निगम के अक्रमन्यता के कारण रांची आज चारों तरफ से पानी पानी हुआ पड़ा है। हर तरफ घर दुकान डूबे हुए हैं।
यह सब नगर निगम की अक्रमन्यता है। रांची के लोगों का जीवन नरकीय बन गया है। सेठ ने कहा कि रांची की ऐसी नरकीय स्थिति का एक बड़ा कारण नगर निगम का चुनाव नहीं होना भी है। चुनाव होने के उपरांत संबंधित वार्ड सदस्य अपने-अपने क्षेत्र की देखरेख और साफ सफाई की जिम्मेदारी लेते हैं। इसके परिणाम स्वरूप जल जमाव नहीं हो पता है पार्षद सालों भर अपने-अपने मोहल्लों की नालियों की सफाई करते रहते हैं परंतु चुनाव नहीं होने से पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। यह सोचने वाली बात है कि पहाड़ी इलाका रांची जलमग्न कैसे हो रहा है? आखिर नगर निगम के चुनाव क्यों नहीं हो रहे हैं इसके जिम्मेदार कौन है 2 दिन की बारिश में लोगों के करोड़ों रुपए की संपत्ति बर्बाद हुई इसका जिम्मेदार कौन सेठ ने कहा कि जहां-तहां बड़े-बड़े नालों पर अतिक्रमण भी जल जमाव का एक बड़ा कारण बन चुका है। बड़े-बड़े नालों की सफाई नहीं हो पाती है, जिस वजह से कई मोहल्ले डूबे हुए हैं।
रक्षा राज्य मंत्री ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि नगर निगम के पास शहर की साफ सफाई व विकास कार्य को पैसे नहीं हैं। जब भी किसी योजना को लेकर नगर निगम से बात की जाती है तो यही कहा जाता है कि उसके लिए नगर विकास विभाग को लिखा गया है, सिर्फ एक दूसरे पर फेका फेकी करते हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जुडको द्वारा शहर की पूरी सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है जब शहर का यह हाल है तो ग्रामीण का क्या हाल होगा बिजली आपूर्ति की भी वही दुर्दशा है पूरा शहर और गांव अंधकार में है उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन रांचीवासियों की चिंता करे और प्राथमिकता के आधार पर इस दिशा में काम शुरू होना चाहिए।
कल योग दिवस के अवसर पर सभी सभी मंडल के बीच केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के द्वारा योग किट वितरण किया गया आज के इस प्रेस वार्ता में रांची महानगर के अध्यक्ष वरुण साहू महामंत्री बलराम सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे
(For More News Apart From Bureaucrats Cooperate City In 1 Year By Defeating Indore Sanjay Seth News In Hindi, Stay Tuned To rozana Spokesman Hindi)