
स्वागत अभिभाषण में प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोकारो स्टील प्लांट में उनका स्वागत किया।
Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज) बोकारो स्टील प्लांट में चौदह प्रबंध प्रशिक्षुओं के नए बैच ने अपना योगदान दिया है जिनके प्लांट लोकल इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन के ज्ञानार्ज़न एवं विकास विभाग में 24 जून को प्रारम्भ हुआ। इससे पहले प्रबंध प्रशिक्षुओं का सेंट्रल इंडक्शन कार्यक्रम 7 जून से 18 जून तक भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित किया गया था।
प्रबंध प्रशिक्षुओं के प्लांट लोकल इंडक्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी तथा कार्यकारी अधिशासी निदेशक (संकार्य) पी के बैसाखिया उपस्थित थे।
मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा ने अपने स्वागत अभिभाषण में प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोकारो स्टील प्लांट में उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुरक्षा शपथ से की गई। सभी प्रबंध प्रशिक्षुओं ने अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी के साथ सुरक्षा की शपथ ली। अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) बनर्जी ने प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बोकारो स्टील प्लांट निरंतर नई उचाइयों को छू रहा है जिसे और आगे ले जाने में आप लोगों की भूमिका भी अपेक्षित है।
पी के बैसाखिया ने प्रशिक्षुओं से कहा कि उन्हें सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण की दृष्टिकोण से जीरो कार्बन इमीशन स्टील बनाते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में भी अग्रणी भूमिका निभानी है। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए महाप्रबंधक (ज्ञानार्ज़न एवं विकास) देवाश्री रानी टोप्पो ने प्रशिक्षुओं का बोकारो स्टील प्लांट में स्वागत किया। कार्यक्रम के संचालन तथा सफल बनाने में ज्ञानार्ज़न एवं विकास विभाग के नव प्रशिक्षु प्रकोष्ठ का अहम योगदान रहा।
(For More News Apart From New batch of management trainees contributed to BSL News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)