
जिसमें उक्त स्थल पर अवैध रुप से लगभग 16 हजार घनफीट बालू खनिज भंडारित किया हुआ पाया गया
Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज)- उपायुक्त के निर्देशानुसार खनन विभाग द्वारा बोकारो जिला के चास मुफ्फसिल थानांतर्गत मौजा पुपुनकी, आश्रम रोड, बंद खदान के समीप छापामारी अभियान चलाया गया।
जिसमें उक्त स्थल पर अवैध रुप से लगभग 16 हजार घनफीट बालू खनिज भंडारित किया हुआ पाया गया,जिसे विधिवत जप्त कर चास मुफ्फसिल थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।उक्त अभियान में खान निरीक्षक, जितेंद्र कुमार महतो,खान निरीक्षक,सीताराम टुडू,पुलिस अवर.निरीक्षक रवि कु भारती, चास मुफ्फसिल थाना एवं पुलिस बल मौजूद थे।
(For More News Apart From The mining department conducted a raid and confiscated sand News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)