
तेलुगू सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री है और उनका पुरा नाम प्रियंका अरुल मोहन है.
Priyanka Arun Mohan Photos: इन दिनों कई बड़ी अभिनेत्रियों के प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बीते महीने तेलुगू सिनेमा कि अभिनेत्री प्रियंका मोहन का भी प्रइवेट वीडियो वायरल हो गई थी जिसके बाद उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था. तब से ही सब इस अभिनेत्री के बारें में जानना चाहते हैं.
photo
बता दें कि तेलुगू सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री है और उनका पुरा नाम प्रियंका अरुल मोहन है. वो तेलुगू भाषा की कई फिल्मों में काम कर चुकी है.
photo
प्रियंका का जन्म 20 नवंबर 1994 में हुआ था. प्रियंका का होमटाउन बैंगलोर है. उनहोंने अपनी शुरूआती पढ़ाई चेन्नई के सिश्या स्कूल से किया।
photo
प्रियंका के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होनें साल 2019 में डेब्यू किया था। प्रियंका ने 2019 में कनाडा सिनेमा में “Ondh Kathe Hella” मूवी में लीड रोल में दिखीं थी.
photo
वहीं 2019 में ही प्रियंका ने तेलुगू सिनेमा में कदम रखा था.प्रियंका ने ‘Nani’s Gang Leader फिल्म से तेलुगू सिनेमा में कदम रखा था.
photo
प्रियंका मोहन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। 5 मिलियन से ज्यादा लोग प्रियंका को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.
प्रियंका इस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर करती रहती है.
photo
बात अगर प्रियंका मोहन की नेट वर्थ की करें तो मिली जानकारी के अनुसार 2022 तक, प्रियंका की कुल संपत्ति $1 मिलियन थी।