बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सोनिया गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
Winter Parliament Session: संसद के दोनों सदनों में उस समय भारी हंगामा देखने को मिला जब ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ जैसे नारे का मुद्दा उठाया गया। सत्ता पक्ष ने इसे प्रधानमंत्री के खिलाफ घृणित, हिंसक और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ करार दिया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस नारे की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि किसी निर्वाचित प्रधानमंत्री की मृत्यु की कामना करना न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह राजनीतिक मर्यादाओं को भी तार-तार करता है। इस मुद्दे के कारण सदन की कार्यवाही कई बार बाधित हुई। (A major controversy erupted in Parliament over the 'Modi, your grave will be dug' slogan, leading to sharp attacks on opposition leaders news in hindi)
जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेतृत्व पर सीधे हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। उनका आरोप है कि ऐसे नारे विपक्ष की राजनीति की गिरती हुई भाषा और सोच को दर्शाते हैं। नड्डा ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध का अधिकार है, लेकिन हिंसा और मृत्यु की धमकी जैसी भाषा अस्वीकार्य है। सत्ता पक्ष के कई सांसदों ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रधानमंत्री की गरिमा से जोड़ते हुए गंभीर मुद्दा बताया।
लोकसभा में किरेन रिजिजू ने कहा कि कल कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री मोदी की कब्र खोदने की बात कही गई। उन्होंने इसे देश के लिए बेहद दुखद समय बताया और कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल निंदनीय है। रैली में कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद थे और उन्होंने पीएम मोदी की कब्र खोदने का नारा लगाया।
रिजिजू ने आगे कहा, "इस देश के लिए इससे ज्यादा शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता कि देश के प्रधानमंत्री, 140 करोड़ लोगों के नेता और विश्व के सबसे प्रसिद्ध व मजबूत नेताओं में से एक, के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया।"
विपक्ष की ओर से इस आरोप पर सफाई दी गई, लेकिन सत्ता पक्ष ने माफी की मांग पर अपना रुख बनाए रखा। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद संसद के भीतर और बाहर राजनीतिक टकराव को और तेज कर सकता है। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या भारतीय राजनीति में भाषा और आचरण की सीमाएं टूटती जा रही हैं।
(For more news apart from A major controversy erupted in Parliament over the 'Modi, your grave will be dug' slogan, leading to sharp attacks on opposition leaders news in hindi)